बॉलिवुड का नाम बदलना चाहते हैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी, निकली भड़ास- सेट पर हद से अंग्रेजी बोलते हैं लोग


बॉलिवुड ऐक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) इन दिनों खूब चर्चा में हैं। उनकी आए दिन कही कोई-न-कोई बात सुर्खियां बटोर रही है। पहले उन्होंने साउथ इंडस्ट्री की फिल्मों को लेकर बॉलिवुड के बारे में बहुत कुछ कहा था। उनसे जब पूछा गया कि हिंदी के मार्केट में साउथ इंडस्ट्री की एंट्री से क्या असर पड़ रहा है, तो उन्होंने कहा था कि जो फिल्में हिट हो जाती हैं, उनके बारे में ही सब बात करते हैं। अभी सब साउथ (Bollywood-South Cinema) के बारे में बात कर रहे हैं, कल को अगर बॉलिवुड की हिट हो जाएगी, तो ये धारणा वापस से बदल जाएगी। इन सब के साथ ही उन्होंने बॉलिवुड में तीन चीजें बदलने का भी जिक्र किया है। बताया है कि अगर उनको मौका मिलेगा तो वह क्या-क्या बदल डालेंगे।

India Economics Conclave 2022 में नवाजुद्दीन सिद्दीकी बतौर गैस्ट पहुंचे। यहां उनसे ढेर सारी बातें की गई। यहां उनसे साउथ और बॉलिवुड से जुड़े कई सवाल पूछे गए। ऐसे में उनसे ये भी पूछा गया कि वह बॉलिवुड में क्या बदलाव चाहते हैं! इस पर नवाज कहते हैं, ‘ मैं बॉलिवुड में तीन चीजें चेंज करूंगा। पहले तो नाम चेंज करूंगा। बॉलिवुड से बदलकर इसका नाम हिंदी फिल्म इंडस्ट्री रखूंगा। दूसरा जो स्क्रिप्ट रोमन में दी जाती है, उसे याद करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। तो मैं देवनागिरी में मांगता हूं कि मुझे भाई देवनागिरी में दे दो और तीसरी चीज ये कि सेट पर हिंदी बोलना, क्योंकि आप फिल्म तो हिंदी में बना रहे हो लेकिन डायरेक्टर भी, असिस्टेंट भी सारे इंग्लिश में बात कर रहे हैं। वो ऐक्टर की समझ में ही नहीं आ रहा। वो बस इंग्लिश में बोलते हैं और ऐक्टर की समझ में ही नहीं आता। अरे सीधा-सीधा बोल दे न यार। उससे परफॉर्मेंस पर असर पड़ता है। आधा-अधूरा सुनाई देगा न। ऐक्टर को भी आधी चीजें समझ में आ रही हैं और आधी नहीं समझ आ रही हैं ऐसा हो रहा है। एक्टिंग के दौरान भी बोलते हैं इंग्लिश में तो समझ नहीं आता।’

Nawazuddin Siddiqui ने फिर कसा तंज, बोले- कुछ दिन में उतर जाएगा साउथ फिल्मों का बुखार, लेकिन बॉलिवुड ने की है गलती
नवाज ने की साउथ सिनेमा की तारीफ
नवाज ने साउथ की तारीफ करते हुए कहा, ‘साउथ में अच्छी बात ये है कि तमिल में बात करते हैं और प्राउड फील करते हैं। कन्नड़ हैं तो प्राउड फील करते हैं। अब वहां सारे राइटर्स, वो भी कन्नड़ में बात करते हैं। स्क्रिप्ट राइटर, वो भी कन्नड़ हैं, तो सारे लोकल हैं। मेकअप जो कर रहा है, वो भी वहीं का है। डायरेक्टर भी कन्नड़ में बात कर रहा है। तमिल में बात कर रहा है या मलयाली में बात कर रहा है। तो उनका जो माहौल बनता है, वो तो कुछ न कुछ क्रिएट होगा ही न। सबको समझ आ रहा है, सबकी बातें। हमारे यहां सिर्फ ऐसा है। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री बॉलिवुड में सिर्फ ऐसा है डायरेक्टर पता नहीं कौन-सी टेंडेंसी में बात कर रहा है। असिस्टेंट कुछ अपनी खीर बना रहा है। ऐक्टर बिलकुल अकेला खड़ा हुआ है। एक जो अच्छा ऐक्टर है, थिएटर का ऐक्टर है, जिसे इंग्लिश नहीं आ रही है, वो समझ ही नहीं पा रहा है कि क्या चल रहा है। उसके कैरेक्टर के बारे में बात कर रहे हो और उसे ही समझ नहीं आ रहा है।’

गांव की लड़की को पसंद करते थे Nawazuddin Siddiqui, लेकिन TV ने बिगाड़ दिया था मामला, खुद सुनाई आपबीती
स्किल गई तेल लेने… Nawazuddin Siddiqui ने KGF 2 और RRR पर कसा तंज, ‘ऐसी’ फिल्मों के हिट होने पर उठाया सवाल
इन फिल्मों में आएंगे नवाज नजर
नवाजुद्दीन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह ‘हीरोपंती 2’ में बतौर विलेन नजर आएंगे। इसमें टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया भी दिखाई देंगे। ये फिल्म 29 अप्रैल को थियेटर्स में रिलीज हो रही है। ये मूवी टाइगर की डेब्यू मूवी ‘हीरोपंती’ का सीक्वल है, जो साल 2014 में रिलीज हुई थी। इसी दिन अजय देवगन, अमिताभ बच्चन, रकुल प्रीत की ‘रनवे 34’ भी सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अब देखना होगा कि कौन किसे कितना टक्कर दे पाएगा।

image Source

Enable Notifications OK No thanks