पापा ऋषि या दादा राज कपूर नहीं, रणबीर कपूर बड़े होकर बनना चाहते थे इस एक्टर जैसा स्टार


मुंबईः एक्शन एंटरटेनर शमशेरा (Shamshera) के साथ रणबीर कपूर लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. फिल्म में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) डबल रोल निभाते नजर आएंगे. संजय दत्त के जीवन पर बनी बायोपिक ‘संजू’ के बाद रणबीर कपूर अब संजय दत्त के साथ ही स्क्रीन शेयर करते नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में वह आदिवासी सरदार शमशेरा और उसके बेटे बल्ली के किरदार में दिखाई देंगे. रणबीर अब इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं, लेकिन एक समय ऐसा था जब वह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) जैसा स्टार बनना चाहते थे.

जी हां, ये बात खुद रणबीर कपूर ने कही है. तीन एपिसोड्स वाली वीडियो सीरीज ‘आरके टेप्स’ की दूसरी सीरीज में, रणबीर अपने पसंदीदा बॉलीवुड एक्टर्स के बारे में बात करते हुए बताता हैं कि वह कभी अमिताभ बच्चन और फिर बड़े होते-होते शाहरुख खान बनना चाहते थे. हालांकि, बाद में उन्हें रणबीर कपूर बनना पड़ा.

रणबीर इस वीडियो में हिंदी सिनेमा के अपने पसंदीदा स्टार्स के बारे में बात करते हुए कह रहे हैं- ‘पहले मैं अमिताभ बच्चन बनना चाहता था. जब मैं बड़ा हुआ तो शाहरुख खान बनना चाहता था! आखिर मुझे रणबीर कपूर ही बनना पड़ा. जब तक मैं बड़ा हुआ, ये हिंदी फिल्म के नायक मेरे वास्तविक जीवन के नायक बन गए थे. मैं जो भी पहनता था, बोलता था कहीं ना कहीं इन हीरोज से प्रेरित था.’

रणबीर आगे कहते हैं – ‘जब मैं खुद एक एक्टर बन गया तो मैं उस तरह की फिल्मों का चयन बिलकुल भी नहीं कर रहा था, जैसी मेरे हीरोज ने चुनीं. ऐसे मैंने अपने अंदर के एक्टर को संतुष्ट किया. लेकिन, जब मैं 12-साल पीछे देखता हूं तो हिंदी फिल्म के उस रणबीर को देखता हूं, तो मुझे लगता है कि उसे अभी भी अपना सपना पूरा करना है.’

Tags: Ranbir kapoor, Shamshera

image Source

Enable Notifications OK No thanks