Pakistan: पूर्व पीएम इमरान खान की जान को खतरा, इस्लामाबाद में हाई अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसी, धारा 144 लागू


ख़बर सुनें

पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की हत्या की साजिश रचने के अफवाहों के बीच इस्लामाबाद पुलिस विभाग ने शनिवार रात कहा कि शहर के बानी गाला से सटे इलाकों में सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।इस्लामाबाद पुलिस के प्रवक्ता ने शनिवार को कहा कि इस्लामाबाद में पहले ही धारा 144 लागू कर दी गई है और सभाओं पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान के बानी गाला में संभावित आगमन के मद्देनजर इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। हालांकि , अब तक इस्लामाबाद पुलिस को इमरान खान की टीम की ओर से वापसी की कोई पुष्ट खबर नहीं मिली है।

बानी गाला में विशेष सुरक्षा तैनात 
सुरक्षा प्रभाग ने बानी गाला में विशेष सुरक्षा तैनात की है। बानी गाला में लोगों की सूची अभी पुलिस को उपलब्ध नहीं कराई गई है। इस्लामाबाद में धारा 144 लागू है और जिला मजिस्ट्रेट के आदेश के अनुसार किसी भी जमात की अनुमति नहीं है। पुलिस ने कहा इस्लामाबाद पुलिस कानून के मुताबिक इमरान खान को पूरी सुरक्षा मुहैया कराएगी और इमरान खान की सुरक्षा टीमों से भी पारस्परिक सहयोग की उम्मीद है। 

पीटीआई के नेता ने ही बताया इमरान की जान को खतरा
बता दें कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के नेता फैसल वावदा ने दावा करते हुए कहा था कि देश को बेचने से इनकार करने पर पाकिस्तानी पीएम की हत्या की साजिश रची गई थी। पत्र में प्रधानमंत्री की हत्या की साजिश का जिक्र करते हुए वावड़ा ने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की जान को खतरा है लेकिन टालमटोल किया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि इमरान खान को इस्लामाबाद के परेड मैदान में अपनी रैली के दौरान बुलेटप्रूफ चश्मे का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई थी। वावदा ने कहा कि लेकिन हमेशा की तरह उन्होंने कहा कि मेरी मृत्यु तब आएगी जब अल्लाह चाहेगा। इसके बारे में चिंता न करें। 

इमरान खान को कुछ होता है तो पाक पर हमला माना जाएगा: हसन नियाजी
इमरान खान के भतीजे हसन नियाजी ने कहा कि अगर पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) प्रमुख को कुछ होता है, तो इस कृत्य को पाकिस्तान पर हमला माना जाएगा। प्रतिक्रिया आक्रामक होगी – हैंडलर्स को भी पछतावा होगा।

विस्तार

पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की हत्या की साजिश रचने के अफवाहों के बीच इस्लामाबाद पुलिस विभाग ने शनिवार रात कहा कि शहर के बानी गाला से सटे इलाकों में सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।इस्लामाबाद पुलिस के प्रवक्ता ने शनिवार को कहा कि इस्लामाबाद में पहले ही धारा 144 लागू कर दी गई है और सभाओं पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान के बानी गाला में संभावित आगमन के मद्देनजर इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। हालांकि , अब तक इस्लामाबाद पुलिस को इमरान खान की टीम की ओर से वापसी की कोई पुष्ट खबर नहीं मिली है।

बानी गाला में विशेष सुरक्षा तैनात 

सुरक्षा प्रभाग ने बानी गाला में विशेष सुरक्षा तैनात की है। बानी गाला में लोगों की सूची अभी पुलिस को उपलब्ध नहीं कराई गई है। इस्लामाबाद में धारा 144 लागू है और जिला मजिस्ट्रेट के आदेश के अनुसार किसी भी जमात की अनुमति नहीं है। पुलिस ने कहा इस्लामाबाद पुलिस कानून के मुताबिक इमरान खान को पूरी सुरक्षा मुहैया कराएगी और इमरान खान की सुरक्षा टीमों से भी पारस्परिक सहयोग की उम्मीद है। 

पीटीआई के नेता ने ही बताया इमरान की जान को खतरा

बता दें कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के नेता फैसल वावदा ने दावा करते हुए कहा था कि देश को बेचने से इनकार करने पर पाकिस्तानी पीएम की हत्या की साजिश रची गई थी। पत्र में प्रधानमंत्री की हत्या की साजिश का जिक्र करते हुए वावड़ा ने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की जान को खतरा है लेकिन टालमटोल किया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि इमरान खान को इस्लामाबाद के परेड मैदान में अपनी रैली के दौरान बुलेटप्रूफ चश्मे का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई थी। वावदा ने कहा कि लेकिन हमेशा की तरह उन्होंने कहा कि मेरी मृत्यु तब आएगी जब अल्लाह चाहेगा। इसके बारे में चिंता न करें। 

इमरान खान को कुछ होता है तो पाक पर हमला माना जाएगा: हसन नियाजी

इमरान खान के भतीजे हसन नियाजी ने कहा कि अगर पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) प्रमुख को कुछ होता है, तो इस कृत्य को पाकिस्तान पर हमला माना जाएगा। प्रतिक्रिया आक्रामक होगी – हैंडलर्स को भी पछतावा होगा।



Source link

Enable Notifications OK No thanks