Pakistan : पाकिस्तान के वित्तमंत्री का फैसला- 30 अरब का अतिरिक्त कर लगेगा, तेल-गैस के भुगतान में चूक से बचाएगा


ख़बर सुनें

Pakistan : नकदी की कमी (Cash Crunch) से जूझ रही पाकिस्तान सरकार (Pakistan Government) ने 30 अरब पाकिस्तानी रुपये के अतिरिक्त कर (Additional Tax Of 30 Billion Pakistani Rupees) लगाने का फैसला किया है। मीडिया रिपोर्ट में सोमवार को बताया गया कि वित्तमंत्री मिफ्ताह इस्माइल (Finance Minister Miftah Ismail) की अध्यक्षता में रविवार देर शाम हुई बैठक में यह फैसला लिया गया है। वित्तमंत्री ने मंत्रिमंडल (Cabinet) की आर्थिक समन्वय समिति (ईसीसी) की विशेष बैठक में 30 अरब रुपये का अतिरिक्त कर लगाने का फैसला लिया।

बता दें, पाकिस्तान तेल-गैस भुगतान (Oil-Gas Payments) में चूक से बचने के लिए 100 अरब रुपये जुटाने (raise 100 billion rupees) की कोशिश कर रहा है और इसे लेकर अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) International Monetary Fund (IMF) के साथ उसने कर्मचारी स्तर का एक समझौता भी किया है। डॉन अखबार (Dawn Newspaper) के मुताबिक, 153 अरब रुपये के प्राथमिक बजट अधिशेष के लिए आईएमएफ के साथ बजटीय प्रतिबद्धता (budgetary commitment) जताई गई है और अतिरिक्त कराधान (additional taxation) के बिना इस लक्ष्य को पूरा नहीं किया जा सकता।

बिजली बिलों पर कर वापस लेगी सरकार : वित्तमंत्री
बिजली बिलों के माध्यम से करों के संग्रह पर छोटे खुदरा विक्रेताओं के कड़े विरोध के बीच पाकिस्तान के वित्तमंत्री मिफ्ताह इस्माइल ने 150 यूनिट से कम के बिल वाले छोटे व्यापारियों को कर से छूट देने का फैसला किया है। इससे पहले, छोटे व्यापारियों ने बिजली बिलों पर कर भुगतान से इनकार कर दिया था। दरअसल, छोटे खुदरा विक्रेताओं को कर के दायरे में लाने के लिए 3,000 रु. से 10,000 रु. की निश्चित आय व बिक्री कर व्यवस्था लागू की गई है।

विस्तार

Pakistan : नकदी की कमी (Cash Crunch) से जूझ रही पाकिस्तान सरकार (Pakistan Government) ने 30 अरब पाकिस्तानी रुपये के अतिरिक्त कर (Additional Tax Of 30 Billion Pakistani Rupees) लगाने का फैसला किया है। मीडिया रिपोर्ट में सोमवार को बताया गया कि वित्तमंत्री मिफ्ताह इस्माइल (Finance Minister Miftah Ismail) की अध्यक्षता में रविवार देर शाम हुई बैठक में यह फैसला लिया गया है। वित्तमंत्री ने मंत्रिमंडल (Cabinet) की आर्थिक समन्वय समिति (ईसीसी) की विशेष बैठक में 30 अरब रुपये का अतिरिक्त कर लगाने का फैसला लिया।

बता दें, पाकिस्तान तेल-गैस भुगतान (Oil-Gas Payments) में चूक से बचने के लिए 100 अरब रुपये जुटाने (raise 100 billion rupees) की कोशिश कर रहा है और इसे लेकर अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) International Monetary Fund (IMF) के साथ उसने कर्मचारी स्तर का एक समझौता भी किया है। डॉन अखबार (Dawn Newspaper) के मुताबिक, 153 अरब रुपये के प्राथमिक बजट अधिशेष के लिए आईएमएफ के साथ बजटीय प्रतिबद्धता (budgetary commitment) जताई गई है और अतिरिक्त कराधान (additional taxation) के बिना इस लक्ष्य को पूरा नहीं किया जा सकता।

बिजली बिलों पर कर वापस लेगी सरकार : वित्तमंत्री

बिजली बिलों के माध्यम से करों के संग्रह पर छोटे खुदरा विक्रेताओं के कड़े विरोध के बीच पाकिस्तान के वित्तमंत्री मिफ्ताह इस्माइल ने 150 यूनिट से कम के बिल वाले छोटे व्यापारियों को कर से छूट देने का फैसला किया है। इससे पहले, छोटे व्यापारियों ने बिजली बिलों पर कर भुगतान से इनकार कर दिया था। दरअसल, छोटे खुदरा विक्रेताओं को कर के दायरे में लाने के लिए 3,000 रु. से 10,000 रु. की निश्चित आय व बिक्री कर व्यवस्था लागू की गई है।



Source link

Enable Notifications OK No thanks