Rahul Gandhi: राहुल गांधी से आज फिर पूछताछ, ईडी और अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस पूरे देश में करेगी प्रदर्शन 


08:45 AM, 20-Jun-2022

राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे कांग्रेस नेता 

ईडी की कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल आज शाम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात कर सकता है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने बताया कि राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, अधीर रंजन चौधरी, पी चिंदबरम, केसी वेणुगोपाल समेत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे। इस दौरान ईडी व दिल्ली पुलिस द्वारा पार्टी सांसदों के साथ किए जा रहे दुर्व्यवहार एवं उत्पीड़न को उनके संज्ञान में लाया जाएगा। 

08:30 AM, 20-Jun-2022

दिल्ली में जुट रहे कांग्रेस नेता

ईडी की कार्रवाई के विरोध में बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता दिल्ली में जुट रहे हैं। कांग्रेस आज ईडी के साथ ही साथ अग्निपथ योजना के खिलाफ भी विरोध प्रदर्शन करेगी। इस प्रदर्शन को लेकर दिल्ली में कई जगह ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है, वहीं दिल्ली पुलिस की ओर से एडवाइजरी भी जारी की गई है। 

08:21 AM, 20-Jun-2022

Rahul Gandhi: राहुल गांधी से आज फिर पूछताछ, ईडी और अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस पूरे देश में करेगी प्रदर्शन 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज फिर से ईडी के सामने पेश होंगे। इससे पहले भी नेशनल हेराल्ड केस में ईडी के अधिकारी राहुल गांधी से पूछताछ कर चुके हैं। अभी तक करीब 30 घंटे की पूछताछ राहुल गांधी से हुई है। 



Source link

Enable Notifications OK No thanks