रेल यात्रियों को आज होगी असुविधा, 122 ट्रेनें कैंसिल, स्पेशल समेत कई एक्सप्रेस गाड़ियां शामिल 


हाइलाइट्स

रेलवे ने 93 ट्रेनों को कैंसिल और 29 गाड़ियों को आंशिक रूप से रद्द किया है.
महाराष्ट्र, दिल्ली, बिहार, यूपी समेत कुछ राज्यों की ओर जाने वाले यात्री परेशानी होगी.
सुपरफास्ट और एक्सप्रेस समेत 15 गाड़ियां आज देरी से चल रही हैं.

नई दिल्ली. छठ पूजा और त्योहारी सीजन में रेल यात्रा करने वाले लोगों को आज परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि भारतीय रेलवे ने 93 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है जबकि 29 गाड़ियों को आंशिक रूप से रद्द किया है. वहीं, 15 ट्रेनें देरी से चल रही है इसलिए सफर पर निकलने से पहले यात्री अपनी ट्रेन का स्टेटस जरूर चेक कर लें.

इन ट्रेनों में महाराष्ट्र, दिल्ली, बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और उत्तराखंड समेत कुछ राज्यों से आने-जाने वाली ट्रेनें शामिल हैं, जो गोरखपुर, आनंद विहार टर्मिनल, बेंगलुरु, दानापुर, पटना और रांची जैसे शहरों को कवर करती है.

आज कैंसिल हुई ट्रेनें
भारतीय रेलवे द्वारा आज कैंसिल की गई 93 ट्रेनों में संगोला-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, पठानकोट-ज्वालामुखी रोड एक्सप्रेस, पठानकोट-जोगिंदर नगर एक्सप्रेस और बैजनाथपरोला-पठानकोट एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनें शामिल हैं. ये गाड़ियां पंजाब, बिहार, दिल्ली, झारखंड और उत्तराखंड समेत कई राज्यों के शहरों से होकर निकलती है. इसलिए अगर आप इन रुट्स पर सफर कर रहे हैं तो एक बार अपनी गाड़ी का स्टेटस जरूर चेक करें.

ये भी पढ़ें- दिवाली स्पेशल जयपुर-बांद्रा टर्मिनस समेत इन 18 ट्रेनों की बढ़ाई समयावधि, देखें सूची

आंशिक रूप से रद्द हुई ट्रेनें
30 अक्टूबर को 29 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है यानी ये गाड़ियां कुछ स्टेशन के बीच नहीं चलेगी. आंशिक रूप से कैंसिल हुई ट्रेनों में वाराणसी-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल, पुरुलिया-आसनसोल स्पेशल, हिसार-रेवाड़ी एक्सप्रेस स्पेशल, काठगोदम-मुरादाबाद एक्सप्रेस और जैजोन दोआबा-जालंधर सिटी एक्सप्रेस स्पेशल आदि शामिल है.

देरी से चल रही हैं ये गाड़ियां
वहीं, आज 15 ट्रेनें देरी से चल रही हैं. इनमें लोकमान्य तिलक-समस्तीपुर स्पेशल, आनंद विहार टर्मिनल-पटना सुपरफास्ट स्पेशल, गोरखपुर-सोलापुर पैसेंजर, जालना-तिरुपति एक्सप्रेस, बेंगलुरु-दानापुर एक्सप्रेस, पटना-रांची जनशताब्दी आदि गाड़ियां शामिल हैं.

इंडियन रेलवे और IRCTC की वेबसाइट पर कैंसिल, रिशेड्यूल और डायवर्टेड ट्रेनों की जानकारी दी गई है. आप https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes पर या आईआरसीटीसी की वेबसाइट के लिंक https://www.irctchelp.in/cancelled-trains-list/#list2 पर विजिट करके ट्रेनों का करंट स्टेटस जान सकते हैं.

Tags: Bihar train full list, Indian railway, North east railway

image Source

Enable Notifications OK No thanks