आरआरबी परीक्षा के परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए आगरा कैंट से पटना के बीच चलेगी रेल


नई दिल्‍ली. भारतीय रेलवे ने 15 जून को आयोजित होने वाली आरआरबी परीक्षा में शामिल हो रहे परीक्षार्थियों की सुविधा के रेल चलाने का फैसला किया है. यह रेल आगरा कैंट से पटना के बीच चलाई जाएगी. गाड़ी सं. 04175/04176 आरआरबी परीक्षा विशेष गाड़ी में जनरल, स्‍लीपर, एसी थर्ड,सेकेंड और फर्स्‍ट क्‍लास के कोच होंगे. परीक्षार्थियों सुविधा अनुसार आरक्षण करा सकते हैं.

ट्रेन आगरा कैंट से 04175, दिनांक 13.06.22 (सोमवार ) एक फेरा चलेगी और पटना से – 04176, दिनांक 15.06.22 (बुधवार) एक फेरा चलेगी. ट्रेन में एसएलआर/डी श्रेणी के दो, सामान्य श्रेणी के छह, स्लीपर श्रेणी के छह और एसी तृतीय श्रेणी के चार, एसी द्वितीय श्रेणी के दो, एसी प्रथम व तृतीय श्रेणी के एक कुल 21 कोच होंगे.

ये होगा शेड्यूल
04175 आगरा कैंट-पटना स्टेशन 13.06.22 (सोमवार) 20.00
आगमन प्रस्थान आगरा कैंट 15.40 16.06.22 (गुरुवार)
04175 आगरा कैंट-पटना स्टेशन 04176 पटना-आगरा कैंट
आगमन प्रस्थान आगमन प्रस्थान
13.06.22 (सोमवार) 20.00 आगरा कैंट 15.40 16.06.22 (गुरुवार)
20.45 20.50 मथुरा 14.40 14.45
22.30 22.35 कासगंज 12.30 12.35
00.00 00.05 फर्रुखाबाद 10.50 10.55
01.05 01.10 कन्नौज 09.03 09.05
04.45 04.50 कानपुर सेन्ट्रल 07.50 07.55
05.55 05.57 फतेहपुर 06.40 06.42
07.50 07.55 प्रयागराज 05.15 05.20
09.20 09.22 मिर्ज़ापुर 03.25 03.27
11.30 11.40 पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. 02.15 02.25
15.30 14.06.22 (मंगलवार) पटना 15.06.22 (बुधवार) 22.10

Tags: Exams, Indian Railway news, Indian Railway recruitment, Indian Railways

image Source

Enable Notifications OK No thanks