Mithali Raj Retires: मिताली राज ने टांगा बल्ला,जानिए- अपने रिटायरमेंट वाले पोस्ट में क्या-कुछ लिखा


नई दिल्ली. भारतीय महिला क्रिकेट टीम की वनडे और टेस्ट कप्तान मिताली राज ने बुधवार को क्रिकेट के तमाम फॉर्मेट से संन्यास (Mithali Raj Retirement) लेने का ऐलान कर दिया. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 23 साल तक भारत का प्रतिनिधित्व किया. मिताली लंबे समय तक टीम इंडिया की कप्तान रहीं. वह दुनिया की इकलौती पुरुष/ महिला क्रिकेटर हैं जिनका वनडे करियर 22 साल 274 दिन रहा. इस मामले में सचिन तेंदुलकर भी पीछे छूट गए. मिताली ने कहा, ‘अब समय आ गया है कि युवा जिम्मेदारी उठाएं.’

मिताली राज ने संन्यास की घोषणा करते हुए सोशल साइट इंस्टाग्राम पर लिखा. ‘मैं भारत की नीली जर्सी पहने की यात्रा पर निकली थी. क्योंकि अपने देश का प्रतिनिधित्व करना सबसे ब़ड़ा सम्मान होता है. इस यात्रा में कुछ उतार-चढ़ाव रहे. प्रत्येक क्षण ने मुझे कुछ नया सिखाया. पिछले 23 साल मेरे जीवन के सबसे संतोषजनक, संघर्षपूर्ण और आनंददायक रहे.’

मिताली ने आगे लिखा, ‘सभी यात्राओं की तरह इसका भी अंत होना था. यह वो दिन है जब मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान करती हूं.’

युवा संभालें जिम्मेदारी
मिताली ने लिखा, ‘मुझे लगता है यह मेरे लिए संन्यास लेने का परफेक्ट समय है. टीम सुरक्षित हाथों में है. टीम में कई युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं. भारतीय महिला क्रिकेट टीम का भविष्य उज्जवल है. अब समय आ गया है कि युवा खिलाड़ी जिम्मेदारी संभालें. मैंने टीम का काफी समय तक नेतृत्व किया जो मेरे लिए सम्मान की बात है. इसके जरिए मुझे पहचान मिली.’ इसके अलावा मिताली ने बीसीसीआई सचिव जय शाह को भी धन्यवाद दिया.

मिताली राज का करियर
मिताली राज ने भारत के लिए 12 टेस्ट मैच खेले जिनमें 699 रन बनाए. टेस्ट में उन्होंने 1 शतक और 4 अर्धशतक लगाए. क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में उनका बेस्ट स्कोर 214 रन रहा. वह टेस्ट में सबसे कम उम्र में दोहरा शतक लगाने वाली पहली महिला क्रिकेटर हैं. मिताली ने 232 वनडे मैचों में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया जिनमें 7805 रन बनाए. एकदिवसीय क्रिकेट में उन्होंने 7 शतक और 64 अर्धशतक लगाए.

यह भी पढ़ें

सबसे ज्यादा रन से 23 साल लंबे करियर तक, मिताली के इन रिकॉर्ड्स को तोड़ना होगा मुश्किल

IND VS SA T20: आकाश चोपड़ा की भविष्यवाणी, बताया कौन सी टीम जीतेगी सीरीज

वह वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर हैं. एकदिवसीय में उनका सर्वोच्च स्कोर 125 रन नाबाद रहा. इसके अलावा मिताली का बल्ला टी-20 इंटरनेशनल में भी खूब चला. उन्होंने 89 टी-20 मैचों में 2364 रन बनाए. क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में मिताली ने 17 अर्धशतक लगाए है. टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उनका सर्वोच्च स्कोर 97 रन नाबाद रहा.

Tags: Indian women cricketer, Mithali raj, Team india, Women cricket



image Source

Enable Notifications OK No thanks