शशि कपूर की इस फिल्म की वजह से राजेश खन्ना को बदलना पड़ा था अपना नाम, जानें क्या थी वजह


Rajesh Khanna had to change his name because of Shashi Kapoor’s film: सुपरस्टार राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) ने साल 1966 में फिल्म ‘आखिरी खत’ से हिंदी सिनेमा में कदम रखा था. राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) की पहली फिल्म की रिलीज से एक साल पहले ही शशि कपूर (Shashi Kapoor) की मूवी ‘जब-जब फूल खिले’ आ चुकी थी, जो सुपरहिट हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) को इसी फिल्म की वजह से अपना नाम बदलना पड़ा था.

बता दें कि राजेश खन्ना  (Rajesh Khanna) का रीयल नेम जतिन खन्ना था. वो इसी नाम के साथ मुंबई आए थे. लेकिन शशि कपूर (Shashi Kapoor) की फिल्म ‘जब जब फूल खिले’ के बाद राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) ने अपना नाम बदलने का फैसला किया. दरअसल, इस फिल्म में एक एक्टर थे जिनका नाम जतिन खन्ना था. क्योंकि ये फिल्म हिट हो गई थी, तो फिल्म के सभी कलाकार भी पॉपुलर हो गए थे. 


वहीं, राजेश खन्ना भी बॉलीवुड में डेब्यू की तैयारी में थे और वो नहीं चाहते थे कि फिल्म इंडस्ट्री में दो एक जैसे नाम हो क्योंकि इससे लोग कन्फ्यूजन हो सकते थे. यही वजह थी कि राजेश खन्ना ने अपना नाम जतिन खन्ना से बदल कर राजेश खन्ना रख लिया था. आपको बता दें कि भले ही राजेश खन्ना की पहली फिल्म ‘आखिरी खत’ बॉक्सऑफिस पर ज्यादा कमाल न दिखा पाई हो लेकिन जब उनका दौर आया तो लोगों को राजेश खन्ना के अलावा कुछ नज़र नहीं आता था. 


राजेश खन्ना के नाम आज भी लगातार 15 हिट फिल्में देने का रिकॉर्ड दर्ज है. उन्होंने अपने शानदार करियर में, ‘अमर प्रेम’, ‘हाथी मेरे साथी’, ‘आनंद’, ‘रोटी’, ‘आराधना’, ‘दाग’, ‘सच्चा झूठा’, ‘अजनबी’ और ‘अपना देश’ जैसी कई शानदार फिल्मों का तोहफा अपने फैंस को दिया. अपने दौर में राजेश खन्ना ने वो स्टारडम देखा है जिसकी चाहत हर एक्टर करता है. 

यह भी पढ़ेंः

Kajol के इन गानों को Lata Mangeshkar ने बना दिया सुपरहिट, आज भी ख़ुद को खुशनसीब मानती हैं एक्ट्रेस

गुमनाम Nora Fatehi को एक शो ने बना दिया स्टार, इस काम में अच्छे-अच्छों को देती हैं मात



image Source

Enable Notifications OK No thanks