Shabaash Mithu Review: तापसी पन्नू की अव्वल अदाकारी, ‘शाबाश मिथु’ से सीखिए अवरोधों से जीतने के सच्चे सबक


Movie Review

शाबाश मिथु

कलाकार

तापसी पन्नू
,
विजय राज
,
शिल्पा मारवाह
,
इनायत वर्मा
,
कस्तूरी जगनाम
,
मुमताज सरकार
,
बृजेंद्र काला
,
देवदर्शिनी
और
आदि

लेखक

प्रिया एवेन

निर्देशक

सृजित मुखर्जी

निर्माता

वॉयकॉम18 स्टूडियोज

रिलीज

15 जुलाई 2022

‘यतो हस्त: ततो दृष्टि, यतो दृष्टि ततो मन:, यतो मन: ततो भाव:, यतो भाव: ततो रस:’ यानी जहां हाथ हैं, वहां नजर होनी चाहिए। जहां नजर है वहीं मन होना चाहिए। जहां मन होगा वहीं भाव उत्पन्न होगा। और, भाव होगा तभी रस आएगा। जीवन के किसी भी क्षेत्र में अपने कौशल को सिद्ध करने का यही मूल मंत्र भी है। नन्हीं मिथु जीवन का ये शुरुआती सबक भरतनाट्यम में सीख रही है। वहां एक बिगड़ैल बच्ची नूरी लाई जाती है। मिथु उसे भरतनाट्यम तो नहीं सिखा पाती। हां, नूरी उसे क्रिकेट खेलना जरूर सिखा देती है। नन्हीं मिथु को पड़ोस के काबिल कोच संपत पहली नजर में परख लेते हैं। वह उसे घिसना शुरू करते हैं। मिथु अपना पैर क्रीज में नहीं टिका पाती है तो जूते में कील भी ठोंक देते हैं। और, फिर घर आकर उसके सूज आए पैर में बर्फ भी बांधते हैं। गुरु पूर्णिमा के अगले ही दिन इससे बेहतर फिल्म देखने को और मिल भी कौन सी सकती है? अंतर हाथ सहार दे बाहर बाहै चोट, यही तो गुरु और शिष्य का कुम्हार और घड़े वाला रिश्ता भी है।



Source link

Enable Notifications OK No thanks