कभी कभी इत्तेफाक से’ फेम रिया भट्टाचार्जी को लोग देते थे गंदी गालियां, कहते थे- मर क्यों नहीं जाती


टीवी सीरियल ‘कभी कभी इत्तेफाक से’ में एक्ट्रेस रिया भट्टाचार्जी आकृति का रोल कर रही हैं। हालांकि अब यह अपने अंतिम पड़ाव पर है। जल्द ही यह ऑफ एयर हो जाएगा। इसमें रिया का कैरेक्टर नेगेटिव हैं। साफ शब्दों में कहा जाए तो वह विलेन की भूमिका निभा रही हैं। खैर, इन्होंने अब खुलासा किया है कि जब वह शो का हिस्सा बनी थीं तब इन्हें भद्दी बातें कही जा रही थीं। सोशल मीडिया पर लोग गालिया देते थे। लेकिन वह इन सब से कैसे डील करती थीं एक इंटरव्यू में बताया है।

‘ईटाइम्स’ को दिए इंटरव्यू में रिया भट्टाचार्जी ने Kabhi Kabhie Ittefaq Sey में उनके कैरेक्टर को मिले रिस्पॉन्स पर बताया, ‘जब मैंने शुरुआत की तो लोग मुझसे बहुत नफरत करते थे। जब मैंने शो में काम करना शुरू किया तो मुझे लोगों के कॉमेंट्स के बारे में कुछ पता नहीं था। लेकिन बाद में मुझे बहुत सारे नेगेटिव कॉमेंट्स मिलने शुरू हो गए। हालांकि बाद में लोगों ने मुझे रियल लाइफ में प्यार करना शुरू कर दिया। और मैं यह रोल करते बहुत खुश हूं और धन्य हूं।’

Uorfi Javed: उर्फी जावेद का क्यों देश की कानून व्यवस्था पर फूटा गुस्सा? इंस्टाग्राम पर लिखा लंबा-चौड़ा पोस्ट
‘कॉमेंट सेक्शन और मैसेज में मिलती थी गंदी गालियां’
जब एक्ट्रेस Riya Bhattacharje से पूछा गया कि उनको किस तरह से नेगेटिव कॉमेंट्स आते थे? इस पर वह बताती हैं, ‘पूछिए मत। मुझे भद्दी-भद्दी गालियां मिलती थी। लोग मुझे मैसेज में गंदी गालियां लिखते थे। कॉमेंट्स होते थे कि तू मर क्यों नहीं जाती। तू मरती क्यों नहीं। और भी गालिया हैं, जो मैं आपको बता भी नहीं सकती। और इसी तरह के मैसेज मुझे कॉमेट सेक्शन में भी मिलते थे। शुरू में तो इन सब से मैं थोड़ा परेशान तो हुई वेकिन बाद में मैंने उन्हें इग्नोर और ब्लॉक करना शुरू कर दिया। मैं तो ये सोचकर हैरान रहती थी कि लोग मुझे क्यों गालियां दे रहे हैं क्योंकि मैं तो बहुत मेहनत कर रही हूं। लेकिन कुछ लोग बेवकूफ होते हैं क्योंकि मैं तो बस कैरेक्टर प्ले कर रही हूं। और असल जिंदगी में मैं आकृति नहीं हूं। मैं तो बस अच्छी चीजों पर फोकस करना चाहती हूं।’

Pandya Store फेम ऐक्ट्रेस सिमरन बुधरूप को मिली रेप और जान से मारने की धमकी, जानें मामला
बंगाली शो का रीमेक है ‘कभी कभी इत्तेफाक से’
शो के ऑफ एयर होने के सवाल पर रिया कहती हैं, ‘दुख की बात है कि शो अब खत्म हो रहा है। बहुत पहले ही यह शो बंद होने वाला था लेकिन हमें दो हफ्ते का एक्सेटेंशन मिल गया। और मैं खुश हूं कि हमें ये एक्सेटेंशन मिला है। यह शो बंगाली शो का रीमेक था। जब ये ऑन एयर हुआ था तब मैं इसका हिस्सा नहीं थी। लेकिन मार्च में कहानी में बदलाव आया और प्रॉडक्शन हाउस ने कहा कि वह अब कहानी को फॉलो नहीं कर रहे हैं। बंगाली शो तो हिट रहा लेकिन हिंदी वाला उतना पॉप्लुयर नहीं हुआ।’

image Source

Enable Notifications OK No thanks