Stock Market Closing : सेंसेक्‍स 1,223 अंक चढ़कर 55 हजार के करीब, जानें निवेशकों ने कहां धन कमाया


नई दिल्‍ली. भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) ने बुधवार को लगातार दूसरे दिन बड़ी बढ़त के साथ अपने कारोबार का अंत किया. सेंसेक्‍स 1,223 अंक चढ़कर 55 हजार के करीब पहुंच गया, जबकि निफ्टी 16,300 के पार बंद हुआ.

आज सुबह बाजार खुलते ही सेंसेक्‍स और निफ्टी ने दम दिखाना शुरू कर दिया था. निवेशकों की लगातार खरीदारी से दोनों ही एक्‍सचेंज ने बढ़त बना ली. आखिर में सेंसेक्‍स 1,223.34 अंकों की बढ़त के साथ 54,647.33 पर बंद हुआ. निफ्टी भी 331.90 अंकों की तेजी के साथ 16,345.35 पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 में से 26 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं.

ये भी पढ़ें – Gold-Silver rate Today : सोना पहुंचा 55 हजार के पार, चांदी की भी चमक बढ़ी, जानें अब क्‍या करें निवेशक

मेटल छोड़ सभी सेक्‍टर्स में दिखी तेजी
बाजार में तेज आलम ये रहा कि सिर्फ एक सेक्‍टर को छोड़ अन्‍य सभी हरे निशान पर बंद हुए. ऑटो, रियल्‍टी में 2 फीसदी तक तेजी दिखी जबकि मेटल के शेयर औंधे मुंह गिर गए. बीएसई स्‍मॉलकैप और मिडकैप में भी 2 फीसदी तक उछाल दिखा है. निफ्टी का बैंक इंडेक्‍स 1 फीसदी तेजी के साथ बंद हुआ.

दोपहर में पीक पर था बाजार
सेंसेक्‍स और निफ्टी एक समय अपने पीक पर थे. दोपहर 2.20 बजे सेंसेक्‍स 1273.8 अंक या 2.38 फीसद की बढ़त के साथ 54,697.89 पर कारोबार कर रहा था. निफ्टी भी 344.75 अंक या 2.15 की तेजी के साथ 16,358.20 के स्‍तर पर ट्रेडिंग कर रहा था.

ये भी पढ़ें – PM Modi ने दिया मंत्र, तेज विकास के लिए इन सेक्‍टर्स को जमकर लोन बांटें बैंक, जानें पूरी डिटेल

बाजार में तेजी के 5 बड़े कारण
-पांच राज्‍यों के विधानसभा चुनावों के एग्जिट पोल में तीन राज्‍यों में भाजपा की वापसी से निवेशकों का पॉजिटिव सेंटिमेंट.
-यूक्रेन के राष्‍ट्रपति जेलेंस्‍की ने नाटो में जाने की जिद छोड़ दी जिससे रूस के साथ तनाव खत्‍म होने की संभावना बढ़ी है.
-मोदी सरकार की पॉलिसी को लेकर कारोबारी जगत उत्‍साहित है, जिससे बिजनेस और निवेश की अपॉर्च्‍युनिटी दिख रही है.
-महंगाई से निपटने के लिए रिजर्व बैंक अप्रैल में होने वाली बैठक में कुछ घोषणाएं कर सकता है.
-रेटिंग एजेंसी इक्रा ने कहा है कि मार्च में भी जीएसटी वसूली बंपर रहने वाली है, जिससे सरकार का खजाना भर जाएगा.

Tags: Nifty, Sensex, Share market

image Source

Enable Notifications OK No thanks