Bollywood Villains’ Kids: कहां हैं बॉलिवुड के इन 10 खूंखार विलन्‍स के बच्‍चे? स्‍टारकिड्स की भीड़ में कोई बना रेसर तो कोई क्रिकेटर


हिंदी फिल्मों में हमेशा से हीरो के साथ-साथ विलेन (Bollywood villains) का भी बोलबाला रहा है। 90 के दशक तक ऐसी कई फिल्में आईं जिनमें हीरो के साथ-साथ विलेन की भी अहमियत होती थी। उस वक्त किसी भी कहानी को विलेन के बिना ऐसा माना जाता था, जैसे कि बिना नमक और मिर्च-मसाले वाला खाना। बॉलिवुड में ऐसे कई हीरो रहे जिन्होंने फिल्मी पर्दे पर विलेन का रोल निभाकर पॉप्युलैरिटी बटोरी। इनमें से कुछ हीरो तो असल जिंदगी में विलेन के किरदारों से ही पहचाने जाने लगे।

जब भी ‘मोगैंबो’ (Mogambo) की बात होती है तो अमरीश पुरी याद (Amrish Puri) आ जाते हैं और ‘गब्बर’ का किरदार याद आते ही आंखों के सामने अमजद खान (Amjad Khan) का चेहरा याद आ जाता है। लेकिन विलेन बने हीरो जितने मशहूर हुए और स्टारडम बटोरा, उतनी पॉप्युलैरिटी उनके बेटों को नहीं मिली। स्टार किड्स की तो हमेशा बात होती है, पर ऐसा कम ही हुआ है जब बॉलिवुड के ‘विलेन्स’ के बेटों की चर्चा हुई हो। इनमें से कुछ ने फिल्मों में किस्मत भी आजमाई। कुछ हिट हो गए तो कुछ ने फ्लॉप होने के बाद दूसरा रास्ता चुन लिया।

1. अमजद खान के बेटे- एक ऐक्टर तो एक क्रिकेटर

Amjad Khan sons-Seemab and Shadaab Khan

अमजद खान के बेटे-सीमाब और शादाब खान


फिल्म ‘शोले’ में गब्बर नाम के विलेन का किरदार निभाने वाले अमजद खान (Amjad Khan) ने अपने करियर में नेगेटिव रोल के अलावा कई पॉजिटिव रोल भी किए। पर लोग उन्हें आज भी ‘गब्बर’ के नाम से याद करते हैं। अमजद खान की तरह उनके बेटे शादाब खान (Shadaab Khan) ने भी फिल्मों में करियर बनाने की सोची थी। उन्होंने रानी मुखर्जी की फिल्म ‘राजा की आएगी बारात’ से बॉलिवुड डेब्यू भी किया। लेकिन शादाब फिल्मों में चल नहीं पाए। शादाब खान बाद में एक राइटर बन गए और किताबें लिखीं। वहीं अमजद खान के छोटे बेटे सीमाब खान (Seemab Khan) एक क्रिकेटर हैं।

2. मरीन नेविगेटर हैं अमरीश पुरी के बेटे राजीव

amrish puri son

ऐक्टर अमरीश पुरी (Amrish Puri) ने अपने करियर में विलेन और नेगेटिव किरदारों से लेकर पॉजिटिव किरदार तक निभाए, पर लोग उन्हें आज भी उनके ‘मोगैंबो’ के किरदार के लिए याद करते हैं। अमरीश पुरी हर किरदार में इस कदर ढल जाते थे कि हर कोई उनका अंदाज देख हैरान रह जाता था। क्या आप जानते हैं कि अमरीश पुरी का एक बेटा भी है? इनका नाम राजीव पुरी है। राजीव पुरी को भले ही ऐक्टिंग विरासत में मिली, पर उन्होंने फिल्मों में करियर बनाने के बजाय अलग रास्ता सुना। राजीव पुरी (Rajeev Puri) आज एक मरीन नेविगेटर (हैं।

3. ऐक्टर हैं अजीत खान के बेटे शहजाद

ajit khan son


‘मोना डार्लिंग’ कहने वाले ऐक्टर अजीत खान (Ajit Khan son) ने 70 से 80 के दशक तक कई फिल्मों में विलेन का रोल किया। उनकी तरह की उनके बेटे शहजाद खान ने भी फिल्मों में किस्मत आजमाई। पर जैसा स्टारडम अजीत कुमार को मिला, वैसा शहजाद खान को नहीं मिल पाया। शहजाद ने ‘अंदाज अपना अपना’ और ‘कयामत से कयामत तक’ समेत ढेरों फिल्मों में काम किया। वह कई टीवी शोज में भी नजर आए। शहजाद खान अभी भी ऐक्टिंग में सक्रिय हैं और 2020 में फिल्म ‘कामयाब’ में नजर आए।

4. रंजीत के बेटे फॉर्म्युला वन रेसर


हिंदी फिल्मों के मशहूर विलेन रहे ऐक्टर रंजीत (Ranjeet son) ने अपने जमाने में ज्यादातर फिल्मों में रेप सीन किए। इस कारण असल जिंदगी में भी हिरोइनें रंजीत से डरने लगी थीं। इसका खुलासा रंजीत ने कई बार इंटरव्यूज में भी किया। पर रियल लाइफ में रंजीत बेहद जिंदादिल इंसान हैं। लेकिन रंजीत की तरह उनके बेटे चिरंजीव ने फिल्मों से दूर अपनी एक अलग पहचान बनाई। जानकारी के मुताबिक, रंजीत के बेटे चिरंजीव फॉर्म्युला वन रेसर रह चुके हैं।

5. गुलशन ग्रोवर के बेटे संजय

gulshan grover son


गुलशन ग्रोवर (Gulshan Grover son) ने फिल्मों में इतनी ज्यादा फिल्मों में विलेन का रोल प्ले किया कि उन्हें रियल लाइफ में ‘बॉलिवुड बैडमैन’ कहा जाने लगा। गुलशन ग्रोवर का एक बेटा भी है संजय ग्रोवर, जो हॉलिवुड के एमजीएम स्टूडियोज के साथ काम कर चुके हैं। संजय ग्रोवर फिल्ममेकिंग में करियर बनाना चाहते हैं।

6. एम बी शेट्टी के बेटे हैं डायरेक्टर

mb shetty son rohit shetty

70 के दशक में कई फिल्मों में खूंखार विलेन का रोल निभाने वाले ऐक्टर एम. बी. शेट्टी (MB Shetty) को स्क्रीन पर देख हर कोई कांप उठता था। पर उनके बेटे रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने ऐक्टिंग के बजाय दूसरा ही प्रफेशन चुना। रोहित शेट्टी बॉलिवुड के जाने-माने डायरेक्टर हैं और यूनीक स्टंट के लिए जाने जाते हैं।

7. रजा मुराद के बेटे अली मुराद

raza murad son


एम बी शेट्टी (MB Shetty) के अलावा 70-80 के दशक में रजा मुराद (Raza Murad) का भी जलवा था। उन्होंने भी लगभग हर फिल्म में विलेन के रोल के साथ-साथ नेगेटिव किरदार निभाए। वहीं उनके बेटे अली मुराद का सपना भी फिल्मों में काम करने का है। उन्होंने थिएटर में पढ़ाई की है।

8. मॉडल हैं दलीप ताहिल के बेटे, ड्रग्स केस में आया नाम

dalip tahill son dhruv


दलीप ताहिल (Dalip Tahil son) को भला कोई कैसे भूल सकता है? दिलीप ताहिल ने अपने करियर में 70-80 के दशक में खूब नेगेटिव किरदार निभाए। वहीं उनके बेटे ध्रुव ताहिल ने ऐक्टिंग के बजाय मॉडलिंग की दुनिया चुनी। ध्रुप साल 2021 में ड्रग्स मामले में फंस गए थे। ध्रुव के पास से 35 ग्राम एमडी ड्रग्स (Mephedrone) जब्त हुई थी। बताया गया कि वह मार्च 2019 से मुजम्मिल अब्दुल रहमान शेख नाम के एक ड्रग पेडलर के संपर्क में थे।

9. डैनी डेन्जोंगपा के बेटे रिन्जिंग हैं ऐक्टर

danny denzongpa son


जब भी फिल्म ‘घायल’ की बात आती है तो वह खूंखार विलेन आंखों के सामने आ जाता है, जिसे देख हर कोई गुस्से से उबल जाता था। सनी देओल स्टारर इस फिल्म में विलेन का यह किरदार ऐक्टर डैनी डेन्जोंगपा (Danny Denzongpa) ने निभाया था। अपने जमाने के मशहूर विलेन रहे डेनी को पॉप्युलैरिटी नेगेटिव और खूंखार किरदारों से ही मिली। वहीं उनके बेटे रिन्जिंग एक ऐक्टर हैं और हीरो के रूप में 2021 में फिल्म Squad से डेब्यू कर चुके हैं।

10. किरण कुमार के बेटे विकास

kiran kumar son vikas


हिंदी से लेकर भोजपुरी और गुजराती फिल्मों में अपनी ऐक्टिंग का जौहर दिखा चुके ऐक्टर किरण कुमार (Kiran Kumar son) ने 70 के दशक में कुछेक फिल्मों में नेगेटिव रोल प्ले किए। कई फिल्मों में वह विलेन के रोल में दिखे। वहीं उनके बेटे विकास कुमार की ऐक्टिंग के बजाय डायरेक्शन में दिलचस्पी है। विकास कुमार ने अब्बास-मस्तान और डेविड धवन जैसे निर्दशकों के साथ बतौर असिस्टेंट काम किया है।

bollywood villains sons



image Source

Enable Notifications OK No thanks