T20 World Cup 2022: क्या इंग्लैंड की टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी? जॉस बटलर ने बताया समीकरण


नई दिल्ली. आयरलैंड के हाथों डकवर्थ लुईस पद्धति से हार और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बारिश के कारण मैच धुल जाने के बावजूद इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर को उम्मीद है कि उनकी टीम टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रहेगी. इंग्लैंड ने सुपर 12 के चरण में केवल अफगानिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज की है. उसका सामना अब न्यूजीलैंड और श्रीलंका से होगा जबकि ऑस्ट्रेलिया को आयरलैंड और अफगानिस्तान जैसी अपेक्षाकृत कमजोर टीमों का सामना करना है.

बटलर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच बारिश की भेंट चढ़ जाने के बाद कहा, ‘‘देखिए जब तक कुछ ऐसा न हो जो हमारे नियंत्रण से पूरी तरह बाहर हो, तब तक हमें कोई चिंता नहीं है. हम जानते हैं कि अभी हमें दो मैच खेलने हैं. हम इन दोनों मैचों में जीत दर्ज करना चाहते हैं और खुद को सेमीफाइनल में पहुंचने की सर्वश्रेष्ठ स्थिति में रखना चाहते हैं.’’

ग्रुप एक से अभी सभी छह टीमें सेमीफाइनल की दौड़ में बनी हुई हैं. इंग्लैंड, आयरलैंड और ऑस्ट्रेलिया तीनों टीम के तीन-तीन अंक है जबकि श्रीलंका और अफगानिस्तान के दो-दो अंक हैं. बटलर ने कहा, ‘‘हम जानते हैं कि हमें अगले दौर में पहुंचने की अपनी संभावना जीवंत रखने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा.’’

यह भी पढ़ें:

पाकिस्तान के खिलाफ विराट की पारी ‘ईश्वर के संगीत जैसा’, भारत के पूर्व कोच हुए कोहली के मुरीद

Perth Weather Update: क्या पर्थ में बारिश बिगाड़ेगी टीम इंडिया का खेल? जानें मौसम का हाल

वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन का दमदार वापसी का वादा
टी20 विश्व कप के पहले दौर में बाहर होने के बाद वेस्टइंडीज के सीमित ओवरों की क्रिकेट के कप्तान निकोलस पूरन ने कहा कि उनका पद छोड़ने का कोई इरादा नहीं है. उन्होंने वादा किया उनकी टीम इस झटके से प्रेरणा लेकर दमदार वापसी करेगी. दो बार का चैंपियन वेस्टइंडीज टी20 विश्व कप के इतिहास में पहली बार पहले दौर से आगे नहीं बढ़ पायाय इसके बाद टीम के मुख्य कोच फिल सिमंस ने अपना पद छोड़ने का फैसला किया.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 30 नवंबर से पर्थ में शुरू होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज उनकी कोच के रूप में आखिरी सीरीज होगी. पूरन ने कहा, ‘‘क्रिकेट खेलना मेरा सपना है और निश्चित तौर पर जिंदगी में मुझे भी परीक्षाओं से गुजरना पड़ा और यह एक और परीक्षा है. मुझे चुनौतियों का सामना करना पसंद है और यह मेरे लिए एक और चुनौती है. इससे मैं रुक नहीं सकता.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि भविष्य के गर्त में क्या छुपा है लेकिन मैं चाहता हूं कि इस झटके को प्रेरणा के तौर पर लिया जाए और दमदार वापसी की जाए.’’

Tags: England, Jos Buttler, Nicholas Pooran, T20 World Cup, T20 World Cup 2022, West indies

image Source

Enable Notifications OK No thanks