वसीम अकरम रिटायरमेंट के बाद हुए थे नशीले पदार्थ के आदी ..पूर्व कप्तान ने अब किया खुलासा


हाइलाइट्स

1999 में वसीम अकरम ने की थी पाकिस्तान की कप्तानी.
2009 में वसीम की पहली पत्नी हुमा का निधन हो गया था.

नई दिल्ली. पाकिस्तान के जाने-माने दिग्गज वसीम अकरम (Wasim Akram) ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम में अपनी अहम भूमिका निभाई है. पाकिस्तान ने 1992 में आईसीसी की ट्रॉफी को अपने नाम किया था. उस दौरान अकरम का टीम की जीत में महत्वपूर्ण योगदान था. इसके अलावा अकरम ने आईसीसी विश्व कप फाइनल 1999 में अपनी टीम के लिए कप्तानी भी की. वहीं, अब पूर्व कप्तान ने एक चौकाने वाला खुलासा किया है.

वसीम अकरम ने बताया है कि वह अपने टाइम पर कोकीन के आदी हुआ करते थे. बीबीसी की रिपोर्ट्स की माने तो अकरम ने टाइम्स के साथ एक साक्षात्कार में इस बात का खुलासा किया है. उन्होंने इन सभी चीजों के बारे में अपनी आत्मकथा में बताया है जो जल्द ही रिलीज होने वाली है. अकरम को बाएं हाथ के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज के रूप में माना जाता है. पाकिस्तानी दिग्गज ने बताया कि जब उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट के बाद कमेंटेटर और क्रिकेट एक्सपर्ट के रूप में शुरुआत की तब उन्हें कोकीन की लत लग गई थी.

मैंने पीछे मुड़कर नहीं देखा- वसीम अकरम

वसीम अकरम ने कहा, ‘साउथ एशिया में लोकप्रियता की संस्कृति उपभोग, मोहक और भ्रष्ट है. आप एक ही रात में 10 पार्टियों में शामिल हो सकते हैं और वहां कुछ भी करते हैं. इस चीज का मुझपर काफी असर पड़ा. हुमा ने आखिरी बार होश में जो काम किया वह निस्वार्थ था. वह मुझे इस नशे की लत से दूर करना चाहती थी. जीवन का समय वहीं पर समाप्त हो गया था. मैंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.’

हरभजन सिंह ने शादी की सालगिराह पर किया मजेदार डांस तो पत्नी से खा गए मार, वीडियो हो रहा वायरल

वर्ष 2009 में वसीम अकरम की पहली पत्नी हुमा की फंगल इंफेक्शन के कारण मृत्यु हो गई थी. अकरम ने उन्हें याद करते हुए कहा, ‘मुझे पता है हुमा अकेली रहती थी और वह कराची जाना चाहती थी, ताकि अपने माता-पिता और भाई-बहनों के करीब रह सके. लेकिन मैं ऐसा नहीं चाहता था. अंदर से मेरा मन भी कराची जाने का था, लेकिन मैं यह दिखावा करता था कि काम की वजह से मैं वहां नहीं जा पा रहा हूं. जबकि इसकी असली वजह पार्टी करना था.’

ग्लेन फिलिप्स ने पहले श्रीलंका के गेंदबाजों को चटाई धूल, अब खोला न्यूजीलैंड की जीत का राज

इंग्लैंड में लगी थी कोकीन की लत

वसीम अकरम ने बताया, ‘इसकी शुरुआत सही मायने में तब हुई जब इंग्लैंड में मुझे इंग्लैंड में एक पार्टी में एक लाइन की पेशकश की गई. इसके बाद से ही मैं इसका उपयोग ज्यादा मात्रा में करने लगा. उसके बाद हालात यहां तक पहुंच गए कि मुझे लगने लगा कि मुझे काम करने के लिए इसकी आवश्यकता है.’

Tags: Pakistan, Pakistani cricketer, Wasim Akram

image Source

Enable Notifications OK No thanks