48MP सेल्फी कैमरा के साथ Tecno Camon 18T फोन लॉन्च, ये है कीमत…


Tecno Camon 18T स्मार्टफोन को Tecno Camon 18 सीरीज़ के नए मॉडल के रूप में पाकिस्तान में लॉन्च कर दिया गया है। बता दें, इस सीरीज़ के तहत इससे पहले Tecno Camon 18, Tecno Camon 18P, Tecno Camon 18i और Tecno Camon 18 Premier स्मार्टफोन लॉन्च हो चुके हैं। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो लेटेस्ट टेक्नो कैमन 18टी फोन मीडियाटेक हीलियो जी85 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 4 जीबी रैम मौजूद है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। साथ ही फोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। फोन को तीन कलर ऑप्शन में खरीद के लिए उपलब्ध कराया गया है।
 

Tecno Camon 18T price, availability

Tecno Camon 18T की कीमत पाकिस्तान में PKR 28,999 (लगभग 12,351 रुपये) है। यह दाम फोन के 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिेएंट का है। जैसे कि हमने बताया कंपनी ने फोन में तीन कलर ऑप्शन पेश किए हैं, वो हैं पर्पल, सिरेमिट व्हाइट और डस्ट ग्रे। फोन खरीद के लिए कंपनी की वेबसाइट व घरेलु मार्केट में ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध है।  
 

Tecno Camon 18T specifications

डुअल-सिम (नैनो) टेक्नो कैमन 18टी फोन Android 11 आधारित Hi OS पर काम करता है। फोन में 6.8 इंच का फुल एचडी+ आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, टेक्नो कैमन 18टी स्मार्टफोन मीडियाटेक हीलियो जी85 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मौजूद है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। इसके साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद है। वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 48 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।

फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी मौजूद है, जिसके साथ 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। फोन में साइड-माउंटिड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 4जी एलटीई, वाई-फाई व ब्लूटूथ आदि शामिल हैं।

 

Source link

Enable Notifications OK No thanks