इतने करोड़ में बिके ‘केजीएफ चैप्टर 2’ के डिजिटल राइट्स, KGF 2 की ओटीटी रिलीज डेट का भी हुआ खुलासा


कन्नड़ सुपरस्टार यश (Yash) की केजीएफ चैप्टर 2 (KGF Chapter 2) बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड तोड़ रही है। श्रीनिधि शेट्टी, संजय दत्त और रवीना टंडन जैसे स्टार्स से सजी ‘केजीएफ 2’ (Yash KGF Chapter 2) को लेकर फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि आखिर ये ओटीटी प्लेटफॉर्म (KGF 2 OTT) पर रिलीज कब होगी। तो ऐसे दर्शकों के लिए गुडन्यूज है। ‘केजीएफ 2’ (KGF 2 OTT) के ओटीटी रिलीज को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है। ‘केजीएफ 2’ को के डिजिटल राइट्स भारी भरकम रकम में बेचे गए हैं। ‘केजीएफ 2’ के ओटीटी पर बेचे जाने की रकम भी अपने आप में एक नया रिकॉर्ड बना रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘केजीएफ 2’ की डिजिटल डील करीब 320 करोड़ रुपये में हुई है। कहा ये भी जा रहा है कि ‘केजीएफ 2’ 27 मई 2022 से ओटीटी पर भी स्ट्रीम हो जाएगी। हालांकि अभी तक इस जानकारी को लेकर ऑफिशियल ऐलान होना बाकि है।

बॉलिवुड फिल्मों की ओटीटी डील

लक्ष्मी – 125 करोड़
राधे – 250 करोड़
भुज द प्राइड – 110 करोड़
दिल बेचारा – 40 करोड़

केजीएफ 2 ने की 20 दिनों झमाझम कमाई
केजीएफ को रिलीज हुए 21 दिन हो चुके हैं। इन 21 दिनों में केजीएफ 2 ने वर्ल्डवाइड 1054.85 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है तो केवल हिंदी में ये आंकड़ा 373.30 करोड़ रुपये का है। KGF: Chapter 2 ने देशभर में अब तक 752.9 करोड़ की कमाई की है। फिलहाल बिजनेस करने का ये सिलसिला जारी है।

कब और किस OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी राम चरण-जूनियर NTR की ‘आरआरआर’? सामने आई बड़ी डिटेलKGF Chapter 2 Box Office: यश की ‘केजीएफ 2’ से खूब निकल रहा सोना, 1000 करोड़ क्‍लब का टिकट पक्‍का
आरआरआर कब होगी ओटीटी पर रिलीज
एसएस राजामौली की आरआरआर को लेकर भी ओटीटी रिलीज की डेट सामने आ गई है। 1100 करोड़ से ज्यादा कमाई करने वाली RRR जी5 और नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि आरआरआर 20 मई 2022 को ओटीटी रिलीज होगी।

image Source

Enable Notifications OK No thanks