ये नया भारत है- आर. माधवन ने कान्स 2022 में बांधे PM नरेंद्र मोदी की तारीफ के पुल, वीडियो वायरल


फ्रांस के 75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes 2022) से लगातार खूबसूरत झलकियां देखने को मिल रही हैं। इस बार ये फिल्म महोत्सव भारत (India in Cannes 2022) के लिए बेहद खास रहा। पहली बार भारत को ‘कंट्री ऑफ ऑनर’ के रूप में शामिल किया गया। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, आर माधव, ए आर रहमान से लेकर नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे अभिनेता रेड कारपेट पर नजर आए। वहीं दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) कान्स की जूरी का हिस्सा भी बनीं। इतना ही नहीं उर्वशी रौतेला से लेकर पूजा हेगड़े और टीवी ऐक्ट्रेस हैल्ली शाह ने कान्स (Cannes Film Festival) के रेड कारपेट पर डेब्यू किया। इस फेस्टिवल की धूम से एक वीडियो खासा वायरल हो रहा है। ये वीडियो है अभिनेता आर माधवन (R. Madhavan ) का। उन्होंने इस इंटरनेशनल मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के तारीफों के पुल बांधे।

गुरुवार को भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे आर माधवन ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत शानदार काम कर रहा है। दुनिया इस कारनामे को देख रही है। जिस देश के किसानों को स्मार्ट फोन चलाना नहीं आता था वो आज सबकुछ कर रहे हैं और दुनिया देख रही है। आज समय बदल गया है और भारत माइक्रो इकनॉमी के सबसे बड़े यूजर्स में तब्दील हो गया है।

किसान, माइक्रो इकनॉमी और हमारा नया भारत
वह आगे कहते हैं, आज किसान एजुकेट हो रहे हैं। वह फोन चलाना जानते हैं और पैसों का लेन देन फोन के जरिए कर रहे हैं। यही हमारा न्यू इंडिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यकाल की शुरुआत ही माइक्रो अर्थव्यवस्था और डिजिटल करेंसी जैसे शब्दों से की थी जिसे दुनिया आर्थिक जगत भी देखता रह गया था।

Cannes 2022 में बजा देश का डंका, R Madhavan और Nawazuddin Siddiqui ने यूं बढ़ाया देश का मान
आर माधवन की फिल्म को कान्स 2022 में मिला स्टैंड ओवेशन

बता दें कि आर माधवान ‘राकेट्री द नंबी इफेक्ट’मूवी से डायरेक्शन में कदम रखे हैं। उनकी इस फिल्म का जलवा कान्स में भी देखने को मिला है। प्रीमियर के दौरान आर माधवन की फिल्म को स्टैंडिंग ओवेशन मिला। ‘रॉकेट्री द नंबी इफेक्ट’ फिल्म की कहानी मशहूर वैज्ञानिक नंबी नारायण के जीवन पर आधारित है।

image Source

Enable Notifications OK No thanks