Vivek Agnihotri ने घ‍िनौना काम किया है- ट्विटर पर Sunanda Pushkar का नाम उछालने पर भड़के Shashi Tharoor


बॉलिवुड फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) को काफी पसंद किया गया है। विवेक अग्निहोत्री के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म में 1990 में कश्मीर घाटी में कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार और उनके नरसंहार की कहानी बताती है। हाल में खबर सामने आई थी कि सिंगापुर में इस फिल्म को बैन कर दिया गया है। वहां इस फिल्म को यह कहकर बैन किया गया है कि यह भड़काऊ और एकतरफा फिल्म है। अब इस पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने ट्वीट किया तो डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने उन्हें बेहद सख्त लहजे में जवाब दिया है।

शशि थरूर ने क्या लिखा?
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक न्यूज आर्टिकल शेयर करते हुए लिखा, ‘भारत की सत्ताधारी पार्टी के द्वारा प्रमोट की गई फिल्म द कश्मीर फाइल्स को सिंगापुर में बैन किया गया।’

विवेक ने दिया बेहद सख्त जवाब
इसके जवाब में विवेक अग्निहोत्री ने लिखा कि ऐसी कई फिल्में हैं जिन्हें दुनियाभर में सराहना मिली लेकिन सिंगापुर में बैन कर दिया गया। उन्होंने लिखा, ‘शशि थरूर साहब, आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि सिंगापुर में दुनिया का सबसे सख्त सेंसर बोर्ड है। उसने ‘द लास्ट टेम्टेशंस ऑफ जीजस क्राइस्ट’ को भी बैन कर दिया था (अपनी मैडम से पूछिए)। यहां तक कि वहां पर ‘द लीला होटल फाइल्स’ नाम की फिल्म को भी बैन कर दिया जाएगा। प्लीज कश्मीर में हुए हिंदुओं के नरसंहार का मजाक उड़ाना बंद कीजिए।’ बता दें कि शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर का निधन लीला पैलेस होटल में संदिग्ध परिस्थितियों में हो गया था।

विवेक ने लिया सुनंदा पुष्कर का नाम
विवेक अग्निहोत्री यहीं नहीं रुके। उन्होंने शशि थरूर से यह भी पूछ लिया कि क्या उनकी पत्नी सुनंदा पुष्कर कश्मीरी हिंदू थीं या नहीं? उन्होंने अपने अगले ट्वीट में लिखा, ‘शशि थरूर, क्या यह सच है कि स्वर्गीय सुनंदा पुष्कर एक कश्मीरी हिंदू थीं? क्या यह स्क्रीनशॉट सच है? अगर हां, तो हिंदुओं के यहां मृत आदमी का सम्मान किया जाता है। आपको अपना ट्वीट डिलीट कर देना चाहिए और उनकी आत्मा से माफी मांगनी चाहिए।’

अनुपम खेर ने भी जताई नाराजगी
केवल विवेक अग्निहोत्री ही नहीं बल्कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ के मुख्य कलाकार अनुपम खेर ने भी शशि के ट्वीट पर नाराजगी जताई है। उन्होंने लिखा, ‘प्रिय शशि थरूर, कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार पर आपकी कठोरता दुखद है। अगर कुछ और नहीं तो सुनंदा पुष्कर के नाते तो कश्मीरी पंडितों के प्रति थोड़ी संवेदना दिखाएं, जो खुद भी कश्मीरी थीं। किसी देश में द कश्मीर फाइल्स के बैन होने पर खुशी मत जताइए।’

शशि थरूर बोले- ये घिनौना काम है
इसके जवाब में शशि थरूर ने अपने ट्वीट पर सफाई देते हुए अपना स्टेटमेंट जारी किया है। शशि ने लिखा, ‘मैं साफ कर देना चाहता हूं कि मैंने सुबह एक तथ्यात्मक खबर शेयर की थी जिसमें फिल्म द कश्मीर फाइल्स पर कोई कॉमेंट नहीं किया था और मैंने इसे देखा भी नहीं है। मैंने किसी भी तरह से कश्मीरी पंडितों का मजाक नहीं उड़ाया जिनकी दुर्दशा के बारे में मैं जानता हूं और जिसके लिए मैं पहले कई बार अवाज उठा चुका हूं। इस सबके बीच मेरी स्वर्गीय पत्नी सुनंदा पुष्कर का नाम उछाला जाना गलत और घिनौना है। उनके विचारों के बारे में मुझसे ज्यादा कोई नहीं जानता है। मैं उनके साथ सोपोर के पास बोमई गांव में उनके पुश्तैनी घर के अवशेष देखने भी गया था और उनके साथ मैंने उनके कश्मीरी पड़ोसी और दोस्तों से बात भी की थी जिसमें हिंदू और मुसलमान दोनों शामिल थे। एक चीज जो मैं जानता हूं वह ये है कि लोग उनके नाम का इस्तेमाल तब करना चाहते हैं जबकि वह अपना पक्ष रखने के लिए मौजूद भी नहीं हैं। वह मेल-मिलाप में विश्वास रखती थीं, घृणा में नहीं।’

बता दें ‘द कश्मीर फाइल्स’ 11 मार्च को रिलीज की गई थी। इस फिल्म को काफी पसंद किया गया लेकिन एक वर्ग का यह भी कहना है कि यह फिल्म मुस्लिमों के प्रति घृणा फैलाने वाली और एक राजनीतिक मानसिकता से बनाई गई है। फिल्म में अनुपम खेर के अलावा मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी जैसे कलाकार भी मुख्य भूमिकाओं में थे।

image Source

Enable Notifications OK No thanks