जब अनुपम खेर के चेहरे को 28 साल पहले मार गया था लकवा, ऐक्टर ने बताया कैसी हो गई थी हालत


कुछ दिन पहले ही इंटरनैशनल पॉप स्टार जस्टिन बीबर ने खुलासा किया था कि रामसे हंट सिंड्रोम के कारण उनका आधा चेहरा पैरालाइज हो गया है। जस्टिन बीबर के बाद टीवी ऐक्ट्रेस ऐश्वर्या सखुजा ने भी खुलासा किया कि 8 साल पहले उनका चेहरा भी पैरालाइज हो गया था। लेकिन क्या आप जानते हैं कि रामसे हंट सिंड्रोम की जद में ऐक्टर अनुपम खेर भी आ चुके हैं। अनुपम खेर को भी फैशियल पैरालिसिस हो गया था, जिसके बारे में ऐक्टर ने 2016 में एक इंटरव्यू में बताया था।

अनुपम खेर (Anupam Kher) के साथ यह हादसा 1994 में फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ (Hum Aapke Hain Koun!) की शूटिंग के दौरान हुआ। अनुपम खेर ने इस बारे में 2016 में टीवी शो ‘आप की अदालत’ में बताया था। अनुपम खेर ने बताया था कि डॉक्टर ने उन्हें 2 महीने तक सबकुछ बंद करने के लिए कह दिया था।

‘हम आपके हैं कौन’ के सेट पर चेहरा हुआ था पैरालाइज

अनुपम खेर ने बताया कि जब वह फिल्मों में सक्सेसफुल हो गए थे और उनका करियर बन गया था तो अचानक ही उन्हें फेशियल पैरलिसिस हो गया। यानी उनका चेहरा पैरालाइज हो गया। अनुपम खेर ने बताया था, ‘जिंदगी आपको कभी-कभी ऐसे मुकाम पर लाकर खड़ा करती है, जहां आपको आपकी ताकत का अंदाजा होना शुरू होता या फिर कमजोरी का अंदाजा होता है। मुझे ऐसा लगता है कि भगवान आपको कुछ भी बड़ा देने से पहले परीक्षा लेता है। एक दिन मैं अपने दोस्त अनिल कपूर साहब के यहां खाना खा रहा था। तब तक मैं कम से कम 150 फिल्में कर चुका था। काफी पॉप्युलर था तब। उनकी वाइफ सुनीता ने कहा कि अनुपम तुम्हारी एक आंख झपक नहीं रही।’

मां ने मेरे लिए जो कुर्बानी दी, मुझे नहीं लगता मैं दे पाता- Kirron Kher के खोए वक्त को याद कर बोले बेटे Sikander
अनिल कपूर के घर खा रहे थे खाना, तब पता चला कुछ गड़बड़ है

अनुपम खेर ने आगे बताया, ‘मुझे लगा कि शायद थकान की वजह से ऐसा हो रहा होगा। अगले दिन मैं जब ब्रश करने लगा तो पानी अपनेआप मेरे मुंह से बाहर टपक रहा था। नहाते समय साबुन भी चला गया आंख में। फिर मैं यश चोपड़ा जी के घर गया। मैंने कहा कि यश जी मेरा चेहरा कल रात से लेफ्ट में ही कुछ ज्यादा शिफ्ट हो रहा है। तो उन्होंने कहा कि मजाक मत कर। डॉक्टर के पास चला जा। तो मैं न्यूरोसर्जन के पास गया और उन्होंने मुझसे कहा कि मिस्टर खेर दो महीनों के लिए सबकुछ छोड़ दो और ये दवाइयां लेनी शुरू कर दो। मैंने पूछा कि हुआ क्या है। तो उन्होंने कहा कि आपको फेशियल पेरालिसिस है। आप दो महीनों के लिए सब बंद कर दो।’


पढ़ें: Justin Bieber की तरह Aishwarya Sakhuja का आधा चेहरा हो गया था पैरालाइज, हालत देख रो पड़ती थीं ऐक्ट्रेस

डॉक्टर ने कहा-गड़बड़ मामला है, सब बंद करके घर जाओ

अनुपम खेर ने कहा कि एक ऐक्टर के लिए उसका चेहरा बहुत मायने रखता है। एक पिंपल भी निकल आए तो ऐक्टर को परेशानी होती है। डॉक्टर ने जब बताया तो उस दिन ‘हम आपके हैं कौन’ के सेट पर पहला सीन था, जहां हम सभी तकिये वाला सीन कर रहे थे, अंताक्षरी खेल रहे थे। डॉक्टर साहब ने कह दिया था कि आप दो महीने तक कुछ मत करिए, घर चले जाइए और ये दवाइयां खाते रहिए। बड़ा बुरा मामला है। मुझे याद है कि मैंने असिस्टेंट से पानी मांगा तो उसने मुझे उसमें स्ट्रॉ डालकर दिया तब मैंने पानी पिया।’

मेकर्स ने अनुपम खेर के लिए बदलकर दिया था यह सीन
अनुपम खेर के मुताबिक, उन्होंने तब सोचा कि अगर उन्होंने अब 2 महीने आराम किया तो फिर पूरी जिंदगी वह डरकर रहेंगे। तब उन्होंने आराम न करने का फैसला किया और फिल्म के सेट पर पहुंच गए। वहां उन्होंने सबको इकट्ठा करके दिखाया कि कैसी हालत है और कहा कि वह ऐसी स्थिति में ही शूट करने के लिए तैयार हैं। तब अनुपम खेर के उस तकिये वाले सीन में दूर के शॉट लिए गए। कोई क्लोजअप शॉट नहीं लिया गया। मेकर्स ने सीन चेंज करके अनुपम खेर को धर्मेंद्र वाला एक सीन दे दिया, जिसमें वह शराबी के रूप में मुंह टेढ़ा करके बात करते हैं।



image Source

Enable Notifications OK No thanks