फैंस ने जब फेंक दिया था महमूद का ऑटोग्राफ, धर्मेंद्र ने सुनाया एक्टर से जुड़ा मजेदार किस्सा


धर्मेंद्र (Dharmendra) ने दिवंगत एक्टर महमूद (Mehmood) को उनकी 18वीं पुण्यतिथि के ठीक एक दिन बाद याद किया. धर्मेंद्र ने एक किस्सा भी सुनाया जो महमूद ने उन्हें तब बताया था, जब उन्होंने अपना करियर शुरू किया था. महमूद ने कहा था कि एक बार जब उन्होंने ऑटोग्राफ दिया तो लोगों ने उसे फेंक दिया और कहा कि उन्हें लगा कि वे प्रेम नाथ हैं.

धर्मेंद्र ने महमूद की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘महमूद के करियर की शुरुआत में उन्होंने मुझे एक घटना के बारे में बताया था. उन्होंने कहा था, ‘कुछ लोग मेरे पास ऑटोग्राफ के लिए आए. मैंने महमूद के नाम से ऑटोग्राफ दे दिया. वे लोग मुझे अजीब नजरों से देखते रहे और कहने लगे हम तो प्रेम नाथ के ऑटोग्राफ लेने आए थे और मेरा ऑटोग्राफ फेंक कर चले गए.’

Dharmendra, Mehmood autograph, Dharmendra Mehmood, Mehmood, Dharmendra Instagram, Dharmendra Bollywood Story, धर्मेंद्र, धर्मेंद्र महमूद, महमूद ऑटोग्राफ

(फोटो साभार: Instagram@aapkadharam)

प्रेम नाथ से मिलती थी महमूद की शक्ल
महमूद की शक्ल बचपन में प्रेम नाथ से मिलती थी. यह बात कई प्रशंसकों ने भी दोहराई. एक व्यक्ति ने कमेंट किया, ‘मैंने सोचा कि यह प्रेम नाथ थे.’ एक अन्य ने लिखा, ‘धरम जी ने गलती से महमूद जी की जगह प्रेम नाथ की फोटो डाल दी है. एक यूजर ने लिखा, ‘महमूद जी हीरा थे. महान एक्टर.’

महमूद इलाज के लिए गए थे अमेरिका
महमूद ने 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था. उनकी सबसे यादगार फिल्मों में ‘भूत बंगला’, ‘गुमनाम’, ‘पड़ोसन’, ‘प्यार किए जा’ और ‘कुंवारा बाप’ शामिल है. महमूद का साल 2004 में अमेरिका में निधन हो गया था. खबरों की मानें, तो वे अपने इलाज के लिए अमेरिका के पेंसिल्वेनिया गए थे.

प्रेम नाथ ने कई यादगार फिल्मों में किया था काम
प्रेम नाथ पहले से ही एक मशहूर एक्टर थे, जब महमूद ने अपने फिल्मी-सफर की शुरुआत की थी. वे कई सफल फिल्मों जैसे ‘आन’, ‘तीसरी मंजिल’, ‘जॉनी मेरा नाम’, ‘रोटी कपड़ा और मकान’, ‘धर्मात्मा’ और ‘कालीचरण’ में दिखाई दिए थे. बता दें कि धर्मेंद्र अक्सर सोशल मीडिया पर बॉलीवुड और सितारों की जिंदगी से जुड़े दिलचस्प किस्से साझा करते रहे हैं.

Tags: Dharmendra

image Source

Enable Notifications OK No thanks