चाहर की जगह रैना क्यों: पांच मैच में दो बार 200 प्लस रन बनाने वाली चेन्नई की गेंदबाजी कमजोर, फिर बल्लेबाज की जरूरत क्यों?


सार

चेन्नई की टीम आईपीएल के शुरुआती पांच मैचों में दो बार 200 से ज्यादा का स्कोर बना चुकी है, लेकिन अब तक किसी मैच में पूरे 10 विकेट नहीं ले पाई है। ऐसे में चेन्नई को पावरप्ले में विकेट निकालने वाले गेंदबाज की जरूरत है। 
 

ख़बर सुनें

आईपीएल 2022 में चेन्नई का अब तक का सफर कुछ खास नहीं रहा है। पांच मैच खेलने वाली टीम को सिर्फ एक मैच में जीत मिली है। वहीं टीम के स्टार तेज गेंदबाज दीपक चाहर पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। चाहर को चेन्नई ने 14 करोड़ की मोटी कीमत पर खरीदा था, लेकिन चाहर इस सीजन अपनी टीम के लिए कोई मैच नहीं खेल पाए। उनके बाहर होने के बाद कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि चाहर की जगह सुरेश रैना को चेन्नई की टीम में शामिल किया जा सकता है। 

चाहर पावरप्ले में विकेट निकालने में माहिर हैं और पुछल्ले क्रम में बल्ले से भी योगदान दे सकते हैं। वहीं रैना टॉप ऑर्डर बल्लेबाज हैं और गेंद के साथ कुछ ओवर कर सकते हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि तेज गेंदबाज का रिप्लेसमेंट कोई बल्लेबाज कैसे हो सकता है। खासकर तब, जब चेन्नई की गेंदबाजी बेहद खराब है। चेन्नई की टीम इस सीजन में किसी भी मैच में पूरे 10 विकेट नहीं ले पाई है। 
इस सीजन बल्ले के साथ कैसा रहा है चेन्नई का प्रदर्शन
चेन्नई की टीम इस सीजन में पांच मैच खेल चुकी है और दो बार 200 से ज्यादा का स्कोर बनाया है। टीम को एकमात्र जीत भी बल्लेबाजों के भरोसे ही मिली है, जब आरसीबी के खिलाफ इस सीजन का सबसे बड़ा स्कोर 216 रन बनाया था। वहीं चेन्नई को दूसरे ही मैच में 210 रन का स्कोर बनाने के बावजूद हार का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा एक मैच में 154 और बाकी दो मैच में 131 और 126 का स्कोर बनाया है। 

पांच मैचों में कभी भी 10 विकेट नहीं ले पाई चेन्नई
अपने शुरुआती पांच मैचों में चेन्नई की टीम किसी भी मैच में विपक्षी टीम के पूरे 10 विकेट नहीं ले पाई है। शुरुआती दो मैचों में चेन्नई के गेंदबाजों ने चार-चार विकेट लिए वहीं तीसरे मैच में आठ विकेट और चौथे मैच में दो विकेट झटके। पांचवा मैच में बैंगलोर के बल्लेबाज बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए विकेट फेंककर जा रहे थे। इसके बावजूद चेन्नई के गेंदबाज बैंगलोर की टीम को आउट नहीं कर सके। 
पावरप्ले में हालत और खराब
चेन्नई की टीम पांच में से सिर्फ दो मैचों में ही पावरप्ले में विकेट निकाल पाई है। पंजाब के खिलाफ पावरप्ले में चेन्नई के गेंदबाजों ने 72 रन देकर दो विकेट लिए थे। इसमें रन आउट का एक विकेट भी शामिल था। वहीं बैंगलोर के खिलाफ 42 रन देकर तीन विकेट लिए, लेकिन इस मैच में बैंगलोर के बल्लेबाजों पर 217 रन के लक्ष्य का दबाव था। इस सीजन चेन्नई कुल मिलाकर पावरप्ले में 249 रन दे चुकी है, जबकि पांच विकेट ही ले पाई है। ऐसे में चेन्नई की टीम को ऐसे गेंदबाज की जरूरत है, जो पावरप्ले में विकेट निकाल सके।  
 

इस सीजन पावरप्ले में चेन्नई के गेंदबाजों का प्रदर्शन
विपक्षी टीम रन दिए विकेट लिए
कोलकाता नाइट राइडर्स 43 0
लखनऊ सुपर जाएंट्स 55 0
पंजाब किंग्स 72 2
सनराइजर्स हैदराबाद 37 0
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 42 3

चेन्नई की टीम में कहां फिट बैठेंगे रैना
माना जा रहा है कि रैना को खराब फॉर्म में चल रहे रायुडू की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है। ऐसे में चेन्नई के मध्यक्रम में सभी बल्लेबाज बाएं हाथ के हो जाएंगे। फिलहाल मोईन अली, शिवम दुबे और रवींद्र जडेजा चेन्नई की टीम में शामिल हैं। रैना के आने पर मध्यक्रम में चार बल्लेबाज बाएं हाथ के होंगे, जबकि अधिकतर टीमें दाएं और बाएं हाथ के बल्लेबाज की जोड़ी क्रीज पर चाहती हैं ताकि गेंदबाजों को परेशानी हो। ऐसे में चेन्नई की टीम अपनी बल्लेबाजी मजबूत करने की बजाय ऐसे गेंदबाज की तलाश करेगी, जो पावरप्ले में विकेट निकाल सके। 

विस्तार

आईपीएल 2022 में चेन्नई का अब तक का सफर कुछ खास नहीं रहा है। पांच मैच खेलने वाली टीम को सिर्फ एक मैच में जीत मिली है। वहीं टीम के स्टार तेज गेंदबाज दीपक चाहर पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। चाहर को चेन्नई ने 14 करोड़ की मोटी कीमत पर खरीदा था, लेकिन चाहर इस सीजन अपनी टीम के लिए कोई मैच नहीं खेल पाए। उनके बाहर होने के बाद कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि चाहर की जगह सुरेश रैना को चेन्नई की टीम में शामिल किया जा सकता है। 

चाहर पावरप्ले में विकेट निकालने में माहिर हैं और पुछल्ले क्रम में बल्ले से भी योगदान दे सकते हैं। वहीं रैना टॉप ऑर्डर बल्लेबाज हैं और गेंद के साथ कुछ ओवर कर सकते हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि तेज गेंदबाज का रिप्लेसमेंट कोई बल्लेबाज कैसे हो सकता है। खासकर तब, जब चेन्नई की गेंदबाजी बेहद खराब है। चेन्नई की टीम इस सीजन में किसी भी मैच में पूरे 10 विकेट नहीं ले पाई है। 



Source link

Enable Notifications OK No thanks