Women’s World Cup Live Score-Updates: भारत और बांग्लादेश महिला वर्ल्ड कप मैच में आमने-सामने, थोड़ी देर में टॉस


India vs Bangladesh, Women’s ODI World Cup-2022 Live Score and Updates : भारत और बांग्लादेश के बीच आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप (Women’s World Cup-2022) का मुकाबला हेमिल्टन के सेडन पार्क में खेला जा रहा है. भारतीय टीम के लिए सेमीफाइनल की उम्मीदों को जीवंत रखने के चलते यह मुकाबला बेहद अहम है. मिताली राज (Mithali Raj) की कप्तानी में खेल रही टीम इंडिया ने अब तक 5 में से 2 ही मुकाबले जीते हैं जबकि 3 में उसे हार झेलनी पड़ी. वहीं, बांग्लादेशी टीम टूर्नामेंट में अपना 5वां मैच खेल रही है. निगार सुल्ताना (Nigar Sultana) की कप्तानी वाली इस टीम ने 4 में से 1 ही मैच जीता है जबकि 3 में उसे हार झेलनी पड़ी.

भारतीय टीम को पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने मात दी थी. ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेले गए उस मैच में भारत ने 7 विकेट पर 277 रन बनाए लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अंतिम ओवर में मैच जीत लिया. टीम इंडिया के लिए कप्तान मिताली राज, यास्तिका भाटिया और ऑलराउंडर हरमनप्रीत कौर ने अर्धशतक जड़े लेकिन ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लैनिंग ने 97 रन बनाकर जीत में अहम योगदान दिया. ऑस्ट्रेलिया की पेसर डार्सी ब्राउन ने 8 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट झटके जबकि अलाना किंग को 2 विकेट मिले.

भारत और बांग्लादेश की टीमों के बीच आईसीसी महिला विश्व कप का मैच कब खेला जाएगा?
भारत और बांग्लादेश की महिला टीमों के बीच मुकाबला मंगलवार (22 मार्च ) को खेला जाएगा.

भारत और बांग्लादेश की टीमों के बीच महिला विश्व कप का मैच कहां खेला जाएगा?
भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे वर्ल्ड कप का मुकाबला हेमिल्टन के सेडन पार्क में खेला जाएगा.

भारत और बांग्लादेश के बीच कितने बजे से मुकाबला खेला जाएगा?
भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 6:30 बजे से खेला जाएगा. टॉस 6:00 बजे होगा.

भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबले का लाइव प्रसारण कहां देखें?
भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं.

भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं. आप लाइव अपडेट्स के लिए हमारी वेबसाइट News18 Hindi को फॉलो कर सकते हैं.

अधिक पढ़ें …

image Source

Enable Notifications OK No thanks