VIDEO: मुस्कुराइए आप लखनऊ में हैं … श्रीलंका के खिलाफ T20 के लिए ‘नवाबों के शहर’ पहुंची टीम इंडिया


नई दिल्ली. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम मेहमान श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज के पहले टी20 के लिए लखनऊ पहुंच गई है. दोनों टीमों के बीच पहला मैच गुरुवार को अटल बिहारी वाजपेयी ईकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. सीरीज का दूसरा और आखिरी टी20 मैच क्रमश: 26 और 27 फरवरी को धर्मशाला में आयोजित होगा. भारतीय टीम में हाल में अपने घर में वेस्टइंडीज का तीन मैचों की टी20 सीरीज में सूपड़ा साफ किया था. ऐसे में उसके हौसले बुलंद हैं. भारतीय टीम को घर में हराना श्रीलंका के लिए आसान नहीं होगा.

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar  Yadav) ने सोमवार को इंस्टाग्राम स्टोरी में दो फोटो शेयर किए. दोनों फोटो फ्लाइट के अंदर की हैं. पहली फोटो में सूर्यकुमार अकेले हैं, जिसमें लखनऊ लिखा हुआ है जबकि दूसरे फोटो में उनके साथ ईशान किशन भी नजर आ रहे हैं. सूर्यकुमार ने दूसरे फोटो का कैप्शन लिखा, ‘ मुस्कुराइए आप लखनऊ में हैं.’ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भी अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो अपलोड किया है, जिसमें टीम इंडिया के खिलाड़ी लखनऊ पहुंचने के बाद एयरपोर्ट से बस में होटल पहुंच रहे हैं.

यह भी पढ़ें:जिस पाक गेंदबाज को एमएस धोनी ने दिया गिफ्ट, उसने साथी खिलाड़ी को मैच के दौरान मारा थप्‍पड़, देखें Video

IND vs SL T20: भारत के खिलाफ सीरीज के लिए श्रीलंका टीम घोषित, IPL नीलामी में सबसे महंगा बिका खिलाड़ी भी शामिल

india national cricket team, india vs sri lanka t20 2022, india vs sri lanka t20 match, captain rohit sharma, captain dasun shanaka, india vs sri lanka t20 team, india vs sri lanka t20 schedule, sri lanka national cricket team. sri lanka tour of india 2022, ind vs sl t20 series, ind vs sl 1st t20 lucknow, भारत बनाम श्रीलंका टी20, भारत vs श्रीलंका टी20 सीरीज, कप्तान रोहित शर्मा, कप्तान दासुन शनाका

टी20 के बाद 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेंगी दोनों टीमें 

दूसरी ओर, इस दौरे के लिए श्रीलंका ने सोमवार को अपनी टी20 टीम का ऐलान किया, जिसके कप्तान दासुन शनाका हैं. टी20 सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेली जाएगी. टेस्ट सीरीज 2021-23 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्साहै. सीरीज का पहला टेस्ट मैच मोहाली में 4 मार्च से खेला जाएगा जबकि दूसरा दूसरा और आखिरी टेस्ट 12 मार्च से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आयोजित होगा. दूसरा टेस्ट मैच डे नाइट खेला जाएगा. पहला टेस्ट पूर्व कप्तान विराट कोहली के करियर का 100वां टेस्ट मैच होगा.

श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड :

रोहित शर्मा (कप्तान), रुतुराज गायकवाड, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुडा, जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, संजु सैमसन (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, आवेश खान.

Tags: India Vs Sri lanka, Indian Cricket Team, Ishan kishan, Rohit sharma, Suryakumar Yadav, Team india



image Source

Enable Notifications OK No thanks