Amar Ujala Top News: ईडी के सामने आज पेश होंगे राहुल गांधी, कांग्रेस करेगी शक्ति प्रदर्शन, अभी झेलना पड़ेगा प्रचंड गर्मी का वार, पढ़ें अहम समाचार


नेशनल हेराल्ड प्रकरण में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और वाडनाड सांसद राहुल गांधी को आज प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश होना है। वहीं कांग्रेस ने देशभर में शक्ति प्रदर्शन करने की योजना बनायी है। वहीं, दिल्ली में प्रचंड गर्मी का दौर जारी है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए यलो अलर्ट जारी करते हुए भीषण गर्मी पड़ने की संभावना जताई है। साथ ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज विधानसभा सदस्यता की शपथ लेंगे। इसके लिए विधानसभा भवन में शपथ ग्रहण कार्यक्रम की तैयारियां पूरी हो गई हैं। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण सीएम धामी को शपथ दिलाएंगी। ऐसी ही देश-दुनिया की अहम खबरें पढ़ें एक ही जगह और एक ही क्लिक पर…

ईडी के सामने आज पेश होंगे राहुल गांधी

नेशनल हेराल्ड प्रकरण में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और वाडनाड सांसद राहुल गांधी को आज प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश होना है। वहीं इससे पहले कांग्रेस ने देशभर में प्रदर्शन करके ताकत दिखाने की योजना बनायी है। कांग्रेस सांसदों और कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) के सदस्यों को भी सोमवार को दिल्ली में रहने को कहा गया है।दिल्ली में राहुल गांधी के आवास के बाहर उनके समर्थन में पोस्टर लगाए गए हैं। इन पोस्टरों में ‘राहुल जी संघर्ष करो हम आपके साथ हैं’, ‘मैं सावरकर नहीं, मैं राहुल गांधी हूं”, ‘ये राहुल गांधी है, झुकेगा नहीं!’ जैसे नारे लिखे हुए हैं।  पढ़ें पूरी खबर…
आज भी झेलना पड़ेगा प्रचंड गर्मी का ‘वार’

राजधानी में प्रचंड गर्मी का दौर जारी है। अगले 24 घंटे में भी भीषण गर्मी से राहत मिलने की संभावना नहीं है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए यलो अलर्ट जारी करते हुए भीषण गर्मी पड़ने की संभावना जताई है। बीते 24 घंटे में अधिकतम पारा 43.9 डिग्री सेल्सियस पहुंचने पर 12 जून बीते तीन सालों में सबसे गर्म रहा। इससे पहले 2019 में पारा 44.5 डिग्री सेल्सियस पहुंचा था।  पढ़ें पूरी खबर…
मुख्यमंत्री धामी आज लेंगे विस सदस्यता की शपथ

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज विधानसभा सदस्यता की शपथ लेंगे। इसके लिए विधानसभा भवन में शपथ ग्रहण कार्यक्रम की तैयारियां पूरी हो गई हैं। विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी भूषण सीएम धामी को सदस्यता की शपथ दिलाएंगी। मुख्यमंत्री धामी ने चंपावत उपचुनाव में 55 हजार से अधिक मतों के अंतर से रिकॉर्ड जीत हासिल की है।  पढ़ें पूरी खबर…
आज जारी होगी एनईएसडीए-2021 की रिपोर्ट

जम्मू-कश्मीर राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस सेवा वितरण मूल्यांकन (एनईएसडीए) के मामले में केंद्रशासित प्रदेशों में शीर्ष स्थान पर है। केंद्रशासित प्रदेश की श्रेणी में पहली बार किए गए मूल्यांकन में जम्मू-कश्मीर ने करीब 90 फीसदी सेवाओं का पालन किया है। केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह आज एनईएसडीए-2021 रिपोर्ट जारी करेंगे। इसमें सरकारों को अपनी ई-गवर्नेंस सेवा वितरण प्रणाली को और सुधारने का सुझाव दिया गया है।  पढ़ें पूरी खबर…



Source link

Enable Notifications OK No thanks