अनिल कपूर और जेरेमी रेनर पहुंचे अलवर, गांव वालों की भीड़ देख बोले- ये चॉपर देखने आए हैं हमें नहीं


अनिल कपूर (Anil Kapoor) इन दिनों अपनी फिल्म ‘जुग जुग जियो (Jug Jugg Jeeyo)’ के प्रमोशन में बिजी हैं। साथ ही अनिल अपने कई और प्रोजेक्ट्स को लेकर भी काफी अलग रूटीन फॉलो कर रहे हैं। हाल ही में अनिल कपूर ने जेरेमी रेनर (Jeremy Renner) की देश के दौरे की एक झलक शेयर की है। जेरेमी अपने शो ‘रेनेर्वेशन्स (Rennervations)’ की शूटिंग के लिए देश में थे। शनिवार की सुबह वो वापस चले गए। उन्होंने राजस्थान के अलवर में डिज़्नी+ रेनोवेशन सीरीज़ की शूटिंग की, जिसके लिए अनिल कपूर भी उनके साथ आए। अनिल ने एक वीडियो शेयर करते हुए एक मजाक भी किया।

अनिल कपूर ने वीडियो को दिया फनी कैप्शन
अनिल ने सोमवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज (Anil Kapoor Instagram) पर कुछ वीडियोज शेयर किए। ये उस वक्त का वीडियो था, जब शूटिंग के लिए उनके और जेरेमी रेनर के फैंस ने उनका स्वागत किया था। वीडियो में अनिल और जेरेमी को कार से बाहर निकलते हुए देखा जा सकता है। वहीं कई फैंस उनसे हाथ मिला रहे हैं। जेरेमी की टीम का एक मेंबर वीडियो रिकॉर्ड कर रहा था। इसके बाद अनिल ने कैमरे की ओर देखा और मजाक में कहा कि गांव वाले हेलिकॉप्टर को देखने के लिए आए हैं, न कि उन्हें या जेरेमी को देखने। ऐक्टर ने वीडियो को कैप्शन दिया, ‘भीड़ हम लोगों के लिए नहीं है, यह हेलिकॉप्टर के लिए है।’

अलवर में थे जेरेमी और अनिल
यह पिछले हफ्ते अलवर में जेरेमी और अनिल की शूटिंग की एक फोटो सामने आने के बाद आया है। ये दोनों साल 2011 में ‘मिशन इम्पॉसिबल- घोस्ट प्रोटोकॉल’ का हिस्सा थे, लेकिन एक साथ नजर नहीं आए। फोटोज और वीडियोज से पता चलता है कि अनिल को जेरेमी को जल्द ही एक साथ ‘रेनेर्वेशन्स’ में देखा जाएगा। ‘रेनेर्वेशन्स’ एक रियलिटी सीरीज़ है जो जेरेमी को दुनिया भर के कम्यूनिटीज के साथ जोड़ेगी और एक कम्यूनिटी की जरूरतों को पूरा करने के लिए कई तरह की कहानियों को दिखाएगी।’

जेरेमी की शानदार जर्नी फोटोज
जेरेमी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी जर्नी की फोटोज और वीडियोज शेयर करते रहे हैं। इनमें से एक में उन्हें कुछ बच्चों के साथ क्रिकेट खेलते हुए देखा जा सकता है। फैन्स ने वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा कि हॉकआई को बैट के साथ देखकर वे खुश हो रहे हैं।

image Source

Enable Notifications OK No thanks