अनुपम खेर ने पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम पर कहा कुछ ऐसा, साइकिल से और पैदल चलने वाले देश के लिए खतरनाक


अनुपम खेर (Anupam Kher) आज व्यंग्य के मूड में दिखे और उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उन्होंने बताया है कि बढ़ती महंगाई के बीच साइकल से और पैदल चलने वाले लोग सरकार के लिए कैसे नुकसानदेह हैं, इसका पूरा ब्यौरा दे दिया है। यकीनन अब आप भी हैरान हो रहे होंगे कि देश के ये गरीब तबके के लोग सरकार के लिए भला कैसे नुकसानदेह हैं…तो इसी पर अनुपम खेर (Anupam Kher) ने अपनी बातें रखी हैं।

अनुपम (Anupam Kher) ने इस वीडियो में साइकल से चलने वाले लोगों से भी अधिक खतरनाक पैदल चलने वाले लोगों को बताया है और @FitIndiaOff को टैग भी किया है। सुनिए पूरी बात उनके शब्दों में। उन्होंने कहा, ‘साइकलिंग किसी भी देश की अर्थव्यवस्था यानी जीडीपी के लिए बेहद हानिकारक है। ये हास्यास्पद लगता है परंतु सत्य है। कटु सत्य है। एक साइकिल चलाने वाला देश के लिए बहुत बड़ी आपदा है, क्योंकि वो गाड़ी नहीं खरीदता, वो लोन नहीं लेता, वो गाड़ी का बीमा नहीं करवाता, वो तेल नहीं खरीदता, वो गाड़ी की सर्विसिंग नहीं करवाता, वो पैसे देकर गाड़ी पार्क भी नहीं करवाता, और तो और वो मोटा भी नहीं होता।’

उन्होंने आगे कहा है, ‘जी हां ये सत्य है, स्वस्थ व्यक्ति अर्थव्यवस्था के लिए बिल्कुल सही नहीं है। क्योंकि वो दवाइयां नहीं खरीदता, उसको ज़रूरत ही नहीं पड़ती, वो अस्पताल या डॉक्टर के पास नहीं जाता। उसको ज़रूरत नहीं पड़ती, वो राष्ट्र की जीडीपी में कोई योगदान नहीं देता।’

अनुपम खेर ने यह भी बताया कि कैसे फास्ट फूड की दुकान नौकरियां पैदा करती हैं। उन्होंने कहा, ‘इसके विपरीत फास्ट फूड की दुकान 30 नौकरियां पैदा करती है। 10 ह्रदय चिकित्सक, 10 दंत चिकित्सक, 10 वजन घटाने वाले अलग-अलग किस्म के लोग, पर पैदल चलने वाला इससे भी ज़्यादा खतरनाक है। क्योंकि पैदल चलने वाला तो साइकिल भी नहीं खरीदता। जय हो।’

हालांकि, आखिर में अनुपम खेर ने अपने इस वीडियो का सच भी बताया है। उन्होंने कहा, ‘ये एक व्यंग था, आप में से कुछ लोग इसको ज़्यादा सीरियसली मत लेना और मुझे ये न बोलना शुरू कर देना कि साइकिल वालों का मजाक उड़ा रहा है, गरीबों का मज़ाक उड़ा रहा है। हड।’

यूजर्स को अनुपम खेर की यह कॉमिडी काफी पसंद आई है। अनुपम खेर इन दिनों अपनी हालिया फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की सफलता को जमकर इंजॉय भी कर रहे हैं। कश्मीरी पंडितों के साथ कश्मीर में हुए आतंकियों के बर्बरता की इस कहानी को देश ही नहीं दुनिया भर से तारीफें मिल रही हैं।

image Source

Enable Notifications OK No thanks