कोरियॉग्राफर गणेश आचार्य के खिलाफ चार्जशीट दर्ज, सेक्शुअल हैरसमेंट, ताक-झांक और पीछा करने का आरोप


बॉलिवुड कोरियॉग्राफर गणेश आचार्य (Choreographer Ganesh Acharya) के खिलाफ मुंबई पुलिस ने चार्जशीट फाइल किया है। गणेश आचार्य (Ganesh Acharya)पर सेक्शुअल हैरसमेंट, पीछा करने और ताक-झांक करने का आरोप है। पुलिस ऑफिसर ने बताया कि गणेश आचार्या के साथ काम करने वाली को-डांसर ने कोरियॉग्राफर पर ये आरोप साल 2020 में लगाए थे।

इस शिकायत की जांच कर रहे ओशिवरा पुलिस ऑफिसर संदीप शिंदे ने हाल ही में इस मामले में अंधेरी के मेट्रोपॉलिटन मैजिस्ट्रेट कोर्ट में चार्जशीट दायर की है। गणेश आचार्य और उनके असिस्टेंट के खिलाफ भारतीय संहिता की धारा 354-a (sexual harassment), धारा 354-c (voyeurism ), धारा 354-d (stalking), 509 (insulting the modesty of any woman), धारा 323 (causing hurt), धारा 504 (intentional insult with intent to provoke breach of the peace), धारा 506 (criminal intimidation) और धारा 34 (common intention to commit an offence) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

‘हे ब्रो’ का फर्स्ट लुक लॉन्च किया गोविंद और गणेश आचार्या ने

जब असिस्टेंट कोरियॉग्राफर से बात किया तो उन्होंने कहा कि उन्हें यह बताया गया है कि इस मामले में चार्जशीट फाइल की गई है।

गणेश आचार्य ने इस डिवेलपमेंट पर कोई रिऐक्शन नहीं दिया है। हालांकि, कोरियॉग्राफर ने अपने को-डांसर के इन आरोपों को गलत और बेसलेस बताया था। जब पहली बार कोरियॉग्राफर ने मुंबई पुलिस में गणेश आचार्य के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी तो उनकी लीगल टीम ने फरवरी 2020 में कहा था कि उनकी ओर से बदले में मानहानि का केस दर्ज करवाा जाएगा।


अपनी शिकायत में डांसर ने कहा है कि गणेश आचार्य तब उन्हें हैरस करते थे जब उन्होंने उनके सेक्शुअल डिमांड को ठुकरा दिया था। उन्होंने कहा है कि कोरियॉग्राफर उनपर भद्दा कॉमेंट करते थे, उन्हें पॉर्न मूवी दिखाते थे और मोलेस्ट करते थे।

महिला के मुताबिक, गणेश आचार्य ने कथित तौर पर साल 2019 में उनसे कहा था कि यदि उन्हें सफलता चाहिए तो उन्हें उनके साथ सेक्स करना होगा। इससे उन्होने इनकार कर दिया और फिर 6 महीने बाद इंडियन फिल्म एंड टेलिविजन कोरियॉग्राफर्स असोसिएशन ने उनकी मेंबरशिप को खत्म कर दिया।


जब उन्होंने 2020 में हुई एक मीटिंग में आचार्या के ऐक्शन का विरोध किया तो कोरियॉग्राफर ने कथित तौर पर उन्हें अब्यूज किया और उनके असिस्टेंट ने उनके साथ मारपीट की। उन्होंने कहा, ‘फीमेल असिस्टेंट ने मुझे मारा, अब्यूज़ किया जिसके बाद मैं पुलिस के पास गई। पुलिस ने शिकायत दर्ज करने से इनकार कर दिया और केवल एक गैर-संज्ञेय ( non-cognisable) मामला दर्ज किया गया। इसके बाद मैंने वकील से कॉन्टैक्ट किया ताकि इस मामले को आगे बढ़ाया जा सके।’



image Source

Enable Notifications OK No thanks