IPL 2022 Auction: KKR के कप्तान पर नहीं लगी बोली, टीम को फाइनल में पहुंचाया, वर्ल्ड कप भी जीत चुके


बेंगलुरु. आईपीएल 2022 (IPL 2022 Auction) का ऑक्शन दूसरे दिन रविवार को भी जारी है. नीलामी में 15 देश के 600 खिलाड़ी उतर रहे हैं. पहले दिन ईशान किशन (Ishan Kishan) को मुंबई इंडियंस ने 15 करोड़ रुपए से अधिक की राशि में खरीदा था. ऑक्शन आज खत्म भी होना है. इस बीच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के पूर्व कप्तान ऑयन मॉर्गन (Eoin Morgan) पर दूसरे दिन किसी टीम ने बोली नहीं लगाई. उन्होंने पिछले सीजन में केकेआर को फाइनल तक में पहुंचाया था. इसके अलावा वे 2019 में अपनी कप्तानी में इंग्लैंड को वनडे वर्ल्ड कप का खिताब भी दिला चुके हैं.

ऑयन मॉर्गन ने भले ही पिछले सीजन में केकेआर को फाइनल में पहुंचाया था, लेकिन वे बल्ले से कमाल करने में फेल रहे थे. वे 16 पारियों में 11 की औसत से सिर्फ 133 रन बना सके थे. एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके थे. नाबाद 47 रन की सबसे बड़ी पारी खेली थी. स्ट्राइक रेट भी सिर्फ 96 का था. इस कारण टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया था. टीम ने श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को मौजूदा सीजन में 12 करोड़ से अधिक में खरीदा है. वे टीम के नए कप्तान बनने की रेस में हैं.

नहीं लगा सके हैं शतक

ऑयन मॉर्गन का हालांकि ओवरऑल टी20 में प्रदर्शन अच्छा रहा है, लेकिन वे अब तक शतक नहीं लगा सके हैं. उन्होंने 333 पारियों में 7476 रन बनाए हैं. 37 अर्धशतक जड़ा है. स्ट्राइक रेट 131 का है. टी20 इंटरनेशनल की बात करें तो वे 107 पारियों में 2458 रन बना चुके हैं. 14 अर्धशतक लगाया है. स्ट्राइक रेट 136 का है.

यह भी पढ़ें: IPL 2022 auction Live, Day 2: कुछ देर में शुरू होगी नीलामी, अजिंक्‍य रहाणे, स्‍टीव स्मिथ सहित जानें किन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

यह भी पढ़ें: IPL 2022 Auction: ‘श्रीनगर’ के तेज गेंदबाज ने बनाया रिकॉर्ड, 50 गुना महंगे में बिका, बोतल है सफलता का राज

ऑक्शन के पहले दिन 74 खिलाड़ी बिके थे. इस बार टी20 लीग में कुल 10 टीमें उतर रही हैं. सभी टीमों का पर्स बढ़ाकर 90-90 करोड़ रुपए का दिया गया है.

Tags: England, Eoin Morgan, Indian Premier Leauge, IPL, IPL Auction, KKR

image Source

Enable Notifications OK No thanks