IPL 2022 Auction: ‘श्रीनगर’ के तेज गेंदबाज ने बनाया रिकॉर्ड, 50 गुना महंगे में बिका, बोतल है सफलता का राज


नई दिल्ली. आवेश खान (Avesh Khan) ने आईपीएल 2022 के ऑक्शन में नया रिकॉर्ड बनाया. इस अनकैप्ड खिलाड़ी का बेस प्राइज 20 लाख रुपए था. 25 साल के तेज गेंदबाज को लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) ने 10 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया. इसी के साथ आवेश आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी भी बन गए हैं. आईपीएल 2021 (IPL 2021) में वे दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का हिस्सा थे और शानदार गेंदबाजी की थी. उन्होंने 24 विकेट लिए थे. वे सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे थे. वे 140 किमी/घंट की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं और यॉर्कर उनकी सबसे बड़ी खूबी है. इसी खासियत की वजह से केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी वाली लखनऊ ने उन पर बड़ा दांव लगाया है.

आवेश खान इंदौर के श्रीनगर इलाके में रहते हैं. 6.2 फीट लंबे इस दाएं हाथ के तेज गेंदबाज को अंडर-19 टीम में रहते हुए राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) से काफी कुछ सीखने को मिला था. उन्होंने पिछले साल आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद कहा था, ‘मैं प्रैक्टिस के दौरान 10-12 यॉर्कर डालता हूं. यॉर्कर ऐसी गेंद है, जिस पर महारत अभ्यास से ही हासिल की जा सकती है. मैं बोतल या जूते रखकर गेंद डालता हूं और उस पर गेंद लगती है, तो मेरा आत्मविश्वास बढ़ता है और परफेक्शन भी आती है.’

यॉर्कर से आप बना सकते हैं दबाव

मप्र के आवेश खान ने कहा कि यॉर्कर विकेट लेने वाली गेंद तो है ही. साथ ही दबाव में इसे डालना और भी अहम है, क्योंकि यह ही ऐसी गेंद है, जिससे आप मार खाने से बच सकते हैं. उन्होंने कहा, ‘आईपीएल में अब तक का सफर काफी अच्छा रहा है. कभी सोचा नहीं था कि इतने ऊंचे स्तर पर क्रिकेट खेलूंगा. इंदौर में मैं हमेशा टेनिस गेंद से क्रिकेट खेला करता था.’ उन्होंने कहा कि मैच 4-5 साल से टी20 लीग में खेल रहा हूं, लेकिन आईपीएल 2021 का प्रदर्शन खास रहा है. मालूम हो कि आईपीएल 2022 से 8 की जगह 10 टीमें उतर रही हैं. लखनऊ और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को पहली बार मौका मिला है.

रबाडा और नॉर्किया से काफी कुछ सीखा

आईपीएल के पिछले सीजन में दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा (Kagiso Rabada) और एनरिक नॉर्किया (Anrich Nortje) दिल्ली की टीम में थे. रबाडा और नॉर्किया को लेकर उन्होंने कहा, ‘मैंने दोनों दिग्गज तेज गेंदबाजों से काफी कुछ सीखा है. दोनों में से कोई पहला ओवर करता था, तो मैं उनसे पिच के बारे में जानकारी लेता था.’ उन्होंने बताया कि मैं दोनों से यह भी पूछता था कि किस बल्लेबाज को कैसे गेंद डालनी है. मैदान पर काफी बात होती थी. वे दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग को अपने करियर के लिए खास मानते हैं.

यह भी पढ़ें: IPL 2022 auction Live, Day 2: कुछ देर में शुरू होगी नीलामी, अजिंक्‍य रहाणे, स्‍टीव स्मिथ सहित जानें किन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

आवेश खान ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा से एमआरएफ पेस एकेडमी में प्रशिक्षण ले चुके हैं. इसका भी उन्हें काफी मिला. उन्होंने कहा, ‘रिकी सर के साथ मैं 4 साल तक रहा. मैं इतना कह सकता हूं कि वह जितने महान क्रिकेटर रहे, उतने ही अच्छे कोच भी हैं. वह मानसिक पहलू पर ज्यादा बात करते हैं . वह ड्रेसिंग रूम में बात करते हैं तो रोंगटे खड़े हो जाते हैं. हम उनसे कुछ भी बात कर सकते हैं .’

Tags: Avesh khan, Delhi Capitals, Indian Premier Leauge, IPL, IPL Auction, KL Rahul, Lucknow Super Giants

image Source

Enable Notifications OK No thanks