IPL 2022 Auction: युवा तेज गेंदबाज को 10 गुना अधिक रकम में DC ने खरीदा, घर वाले बनाना चाहते थे डॉक्टर   


बेंगलुरु. आईपीएल 2022 का ऑक्शन (IPL 2022 Auction) अभी बेंगलुरु में चल रहा है. 2 दिवसीय ऑक्शन का आज अंतिम दिन है. 15 देश के 600 खिलाड़ी इसमें शामिल हो रहे हैं. इस बीच 24 साल के तेज गेंदबाज खलील अहमद (Khaleel Ahmed) को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने 5.25 करोड़ रुपए में खरीदा. उनका बेस प्राइज 50 लाख रुपए था. यानी वे 10 गुना से भी अधिक महंगे बिके. पिछले सीजन में वे सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का हिस्सा थे. हालांकि उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था. क्रिकेट में उनके आने की कहानी रोचक है. उन्हें घर वाले डॉक्टर बनाना चाहते थे, पर उन्होंने खेल में करियर बनाने की ठानी.

राजस्थान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद आईपीएल 2021 में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे. उन्हें 7 मैच में खेलने का मौका मिला था. वे 44 की औसत से सिर्फ 5 विकेट ले सके थे. इकोनॉमी 8 से अधिक की रही थी. इस कारण टीम का प्रदर्शन भी अच्छा नहीं रहा था. टीम ने डेविड वाॅर्नर (David Warner) को कप्तानी से भी हटा दिया था. उनकी जगह केन विलियमसन (Kane Williamson) को कमान दी गई थी.

टी20 में रिकॉर्ड अच्छा

खलील अहमद का ओवरऑल टी20 में रिकॉर्ड अच्छा रहा है. वे 69 पारियों में 24 की औसत से 87 विकेट ले चुके हैं. 18 रन देकर 5 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है. इकोनॉमी 8 के आस-पास है. यह खिलाड़ी 50 लिस्ट-ए मैच में 73 और 6 फर्स्ट क्लास मैच में 11 विकेट ले चुका है. वे टीम इंडिया (Team India) की ओर से 11 वनडे और 14 टी20 के मुकाबले खेल चुके हैं.

यह भी पढ़ें: IPL 2022 auction Live, Day 2: कुछ देर में शुरू होगी नीलामी, अजिंक्‍य रहाणे, स्‍टीव स्मिथ सहित जानें किन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

यह भी पढ़ें: IPL 2022 Auction: ‘आंद्रे रसेल’ जूनियर पर लगी बड़ी बोली, गेंद और बल्ले से विरोधी टीम को कर देते हैं चित्त

टी20 लीग का मौजूदा सीजन कोरोना के कारण महाराष्ट्र में कराया जा सकता है. बीसीसीआई (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने पिछले दिनों ऐसी बात कही थी. हालांकि नॉकआउट के मुकाबले अहमदाबाद में खेले जा सकते हैं.

Tags: Delhi Capitals, Indian Premier Leauge, IPL, IPL Auction, Khaleel ahmed, SRH

image Source

Enable Notifications OK No thanks