सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद कंगना रनौत का फूटा गुस्सा, पंजाब सरकार पर हमला बोल उठाया सवाल


बॉलिवुड ऐक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) भी अन्य सिलेब्स की तरह पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose wala) के निधन से गमगीन हैं। उन्होंने सोशल मीडिया (Kangana Ranaut on Sidhu Moose wala) पर एक पोस्ट शेयर कर दुख बयां किया है। साथ ही पंजाब सरकार (Kangana on Punjab Govt) पर निशाना साध दिया है। उन्होंने राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। सिद्धू मूसेवाला की 28 साल की उम्र में गोलियों से छलनी कर हत्या कर दी गई। उन्हें मौत के घाट उतारने की जिम्मेदारी कनाडा में रहने वाले गैंगस्टर गोल्डी बरार (Goldy Brar) ने ली है। इस मामले की जांच SIT की टीम कर रही है। सिद्धू की मौत से फैंस को गहरा झटका लगा है, वहीं सिलेब्स भी सदमे में हैं।

कंगना रनौत ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या को बहुत ही दुखद घटना करार दिया है। साथ ही पंजाब सरकार पर हमला बोलते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘पंजाब के जाने-माने चेहरे सिद्धू मूसेवाला को गोलियों से छलनी कर उनकी हत्या कर दी गई है। यह बहुत ही दुखद है। ये घटना पंजाब की कानून व्यवस्था को स्पष्ट रूप से बयान करती है।’

Sidhu Moose Wala की तरह 34 साल पहले हुई थी सिंगर Amar Singh Chamkila की हत्या, लाइव शो से पहले बरसाई गई थीं गोलियां

kangana ranaut attacks punjab government

कंगना रनौत का पोस्ट

गोलियों से किया छलनी
पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की 29 मई की शाम को पंजाब के मनसा में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हमले के बाद फौरन उन्हें हॉस्पिटल लेकर गए, लेकिन उन्होंने दम तोड़ दिया। इस घटना से एक दिन पहले ही उनकी सिक्योरिटी घटाई गई थी। जानकारी के मुताबिक, पंजाब के सीएम भगवंत मान ने सिद्धू मूसेवाला सहित करीब 420 ऐसे लोगों की सरकारी सुरक्षा वापस ले ली थी, जिन्हें जान से मारने की धमकी मिली थी।

Video: क्यों हुई सिद्धू मूसेवाला की हत्या?

तिहाड़ जेल से जुड़े मर्डर के तार!
बताया जा रहा है कि सिद्धू मूसेवाला के मर्डर के तार दिल्ली के तिहाड़ जेल से जुड़े गुए हैं। सिद्धू, कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के टारगेट पर थे और गोल्डी बरार को बिश्नोई का करीबी बताया जा रहा है।

कंगना रनौत ही नहीं, सलमान खान, शहनाज गिल, कपिल शर्मा, मीका सिंह और करण कुंद्रा सहित तमाम सिलेब्स ने सिद्धू मूसेवाला की मौत पर दुख जाहिर किया है। हर कोई इस घटना से स्तब्ध है।

image Source

Enable Notifications OK No thanks