Love Hostel Review: बॉबी देओल का एक और चौंकाने वाला अवतार, पढ़िए कहां कहां चूकी जी5 की हरियाणवी फिल्म


Movie Review

लव हॉस्टल

कलाकार

बॉबी देओल
,
विक्रांत मैसी
,
सान्या मल्होत्रा
और
राज अरुण

लेखक

शंकर रमन
,
महक जमाल
और
योगी सिंघा

निर्देशक

शंकर रमन

निर्माता

रेड चिलीज एंटरटेनमेंट
और
दृश्यम फिल्म्स

‘लव हॉस्टल’ नाम है उस इमारत का जिसमें घरवालों से भागकर शादी करने वाले जोड़े अदालत के आदेश पर पुलिस की सुरक्षा मे पनाह पाते हैं। इमारत का नामकरण इसकी चौकीदारी करने वाले एक पुलिसकर्मी ने कर रखा है। ओटीटी जी5 ने एक देसी कहानी पर फिल्म पेश करके फिर से हिम्मत का काम किया है। बॉबी देओल ने इस फिल्म के बारे में तब बताया था जब पिछली बार उनसे शाहरुख खान की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की वेब सीरीज ‘क्लास ऑफ 83’ की रिलीज से पहले बात हुई थी। रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने ये फिल्म मनीष मूंद़ड़ा की कंपनी दृश्यम फिल्म्स के साथ मिलकर बनाई है। दोनों कंपनियां मिलकर इसके पहले संजय मिश्रा के साथ फिल्म ‘कामयाब’ बना चुकी हैं। शाहरुख खान का अपनी कंपनी की वेब सीरीज या ओरीजनल फिल्मों को बनाने में दखल शायद ही होता हो, क्योंकि अगर ऐसा होता तो वह कम से कम ‘लव हॉस्टल’ जैसी फिल्म तो कतई न बनाते। ये ठीक है कि देश में अब भी अपराध होते हैं, कानून के रखवाले अब भी अपराधियों की चाल से मात खाते हैं, लेकिन ऐसा भी कहीं नहीं है कि देश में कोई किसी एक इलाके में दर्जनों हत्याएं करता फिरे और पुलिस उसे दबोच ही न पाए।



Source link

Enable Notifications OK No thanks