Mandira Bedi बोलीं- मैं इंटरव्‍यू करती थी तो क्रिकेटर्स मुझे साड़ी में देख घूरते रहते थे, सवालों पर नहीं देते थे ध्‍यान


मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) न सिर्फ मॉडल और ऐक्ट्रेस हैं बल्कि वह ऐसी अदाकारा हैं जिन्होंने फैशन डिजाइनिंग से लेकर बतौर क्रिकेट होस्ट खूब काम किया है। मंदिरा बेदी को पहली भारतीय क्रिकेट एंकर के तौर पर भी जाना जाता है। आप सोच रहे होंगे कि अचानक यूं मंदिरा बेदी और उनकी एंकरिंग की बात क्यों कर रहे हैं? तो बता दें एक इंटरव्यू में मंदिरा बेदी ने क्रिकेटरों को लेकर बयान दिया है कि वह उन्हें घूर कर देखा करते थे। मंदिरा बेदी ने कहा कि, क्रिकेट टूर्नामेंटों में कई खिलाड़ी उन्हें बुरी नजर से देखा करते थे उन्हें लगता था कि एक महिला कैसे क्रिकेट एंकरिंग और कमेंट्री कर सकती है।

पिंकविला को दिए इंटरव्यू में मंदिरा बेदी ने बताया, ‘शुरुआत में किसी ने मुझे एक्सेप्ट नहीं किया। डिस्कशन के लिए लोग मेरे साथ पैनल में शामिल नहीं हुआ करते थे। आज बहुत सारे क्रिकेटर्स मेरे दोस्त हैं लेकिन उन्हें भी उस जमाने में ये पसंद नहीं आया कि कोई लड़की साड़ी या सजे धजे अवतार में क्रिकेट के बारे में बात करें। किसी ने मुझे गाइड नहीं किया। किसी ने कभी सवाल नहीं बताए। उस समय मैं उन लोगों का प्रतिनिधित्व कर रही थीं जो क्रिकेट की टेक्निकल या प्रोफेशनल बातों को नहीं जानते थे। ताकि मैं ऐसी बातों को अपने माध्यम से लोगों तक पहुंचा सकूं।’

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए मंदिरा बेदी ने कहा, ‘मुझे ये स्वतंत्रता दी गई कि मेरे दिमाग में उस समय जो भी सवाल हो मैं पूछ सकती हूं। हालांकि इस दौरान मुझे कई क्रिकेटरों के द्वारा घूरा गया। जैसे- मैं क्या पूछ रही हूं या मैं ये सवाल क्यों कर रही हूं। उन्होंने मेरे सवालों का कोई ठीक जवाब नहीं दिया और यह बहुत डराने वाला हो सकता है लेकिन मुझे चैनल ने आश्वासन दिया गया था। मुझे चैनल का सहयोग मिला जिन्होंने मुझे 150- 200 महिलाओं में से इस काम के लिए चुना। चैनल ने मुझसे साफ कहा था कि उन्होंने मुझे इसलिए चुना है क्योंकि उन्हें लगता है कि यहां रह सकती हूं। इसलिए मुझे आगे बढ़ना और खुद को बनाना चाहिए। साथ ही आनंद लेना चाहिए।’

Kapil Sharma और ‘बुआ’ के बीच है अनबन? अब खुद Upasana Singh ने तोड़ी चुप्पी और बताया सचPoonam Pandey बेवफा है, वह सबकुछ है पर लॉयल नहीं- एक्‍स हसबैंड Sam Bombay ने उड़ाई रिश्‍तों की धज्‍ज‍ियां
बता दें मंदिरा बेदी उन चुनिंदा महिलाओं में से हैं जिन्होंने इंडिया में पहली बार क्रिकेट की कमेंट्री और एंकरिंग करना शुरू किया। वह साल 2004 और साल 2006 में आईपीएल सीजन 2 भी होस्ट कर चुकी हैं।

mandira bedi

मंदिरा बेदी ने क्रिकेटर्स को लेकर ये बयान दिया है।

image Source

Enable Notifications OK No thanks