अब घर में ही बनाएं फेस प्राइमर, बचेगा पैसा, ग्लो करेगी स्किन


फेस प्राइमर- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK
फेस प्राइमर

Highlights

  • फेस प्राइमर आपके मेकअप को लॉन्ग लास्टिंग बनाता है
  • साथ ही मेकअप को भी एक स्मूद लुक देता है
  • ग्लिसरीन और एलोवेरा की मदद से आप घर में फेस प्राइमर बना सकती हैं

पार्टी में जाना हो या डेट पर मेकअप करने के लिए फेस प्राइमर की जरूरत तो पड़ती ही है। यह न केवल आपके मेकअप को लॉन्ग लास्टिंग बनाता है, बल्कि मेकअप को भी एक स्मूद लुक देता है, लेकिन कई बार महिलाएं सस्ते के चक्कर में खराब प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर लेती हैं, जो चेहरे के लिए नुकसानदेह होता है, इसके लिए आप इसे घर पर भी आसानी से बना सकती हैं। जी हां आप कुछ चीजों की मदद से फेस प्राइमर को घर पर भी बना सकती हैं। तो चलिए जानते हैं इसको बनाने की आसान विधि-

पहला तरीका-


-सामग्री- एलोवेरा जूस या जेल (2 टेबलस्पून)

-सनस्क्रीन लोशन (2 टेबलस्पून)

-फाउंडेशन पाउडर या लोशन (1 टेबलस्पून)

प्राइमर बनाने की विधि

– सबसे पहले एक एयर टाइट कंटेनर लें।

– उसमें सनस्क्रीन लोशन, एलोवेरा जेल या जूस को डाल कर मिलाएं। 

– अब उसमें फाउडेशन डालें और सभी चीजों को एक स्टिक की मदद से अच्छे से मिलाएं।

– जब स्मूद सा पेस्ट बन जाए तो इसका मतलब आपका प्राइमर बन कर तैयार है। 

– ऑयली स्किन होने पर आप इसमें थोड़ा सा विच हेजल मिक्स कर सकते हैं। 

दूसरा तरीका-

ग्लिसरीन (1 टेबलस्पून)

मॉइश्चराइजर (1/2 टेबलस्पून)

पानी (3 टेबलस्पून)

स्प्रे बॉटल (1)

प्राइमर बनाने की विधि-

– सबसे पहले ग्लिसरीन और पानी डाल कर अच्छे से मिक्स करें।

– अब इसमें मॉइश्चराइजर डालें।

– इसे स्किन या चम्मच से अच्छे से मिलाते हुए सॉल्यूशन तैयार कर लें।

– तैयार मिश्रण को स्प्रे बॉटल में भरें।

– इसे फ्रिज में रखकर 1 हफ्ते तक स्टोर कर सकते हैं। 



image Source

Enable Notifications OK No thanks