भारत को वर्ल्ड कप से बाहर करने में निभाई थी अहम भूमिका, अब कर दिया रिटायरमेंट का ऐलान


नई दिल्ली. दक्षिण अफ्रीका की अनुभवी बैटर मिग्नॉन डु प्रीज (Mignon Du Preez) ने वनडे और टेस्ट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. डु प्रीज ने हाल ही में भारतीय टीम महिला विश्व कप (Women’s World Cup-2022) से बाहर का रास्ता दिखाने में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने तत्काल प्रभाव से संन्यास की घोषणा की है. वह दक्षिण अफ्रीकी महिला टीम की कप्तानी भी संभाल चुकी हैं. डु प्रीज ने कहा कि वह टी20 क्रिकेट पर फोकस करने और परिवार को ज्यादा वक्त देने के मकसद से यह फैसला कर रही हैं.

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) की ओर से जारी बयान में मिग्नॉन ने कहा, ‘खुद को भाग्यशाली मानती हूं कि अब तक 4 आईसीसी वनडे विश्व कप में खेलने का मौका मिला. ये मेरे जीवन की कुछ सबसे अच्छी यादें हैं.  मैं अब अपने परिवार के साथ ज्यादा वक्त बिताने को प्राथमिकता देना पसंद करूंगी.’

इसे भी देखें, महेंद्र सिंह धोनी के इस IPL विज्ञापन पर लगी रोक, जानिए क्या है वजह

32 साल की डु प्रीज ने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि खेल के लंबे फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा करने और भविष्य में टी20 क्रिकेट पर अपना ध्यान केंद्रित करने का यह सही समय है. मैंने न्यूजीलैंड में हमारे हालिया विश्व कप के पूरा होने पर वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला कर लिया था.’ 

डु प्रीज ने भारत के खिलाफ क्राइस्टचर्च में खेले गए महिला वर्ल्ड कप के मुकाबले में 63 गेंदों पर नाबाद अर्धशतक जमाया था. भारत ने इस मैच में दक्षिण अफ्रीका को 275 रन का लक्ष्य दिया जिसे उसने अंतिम गेंद पर हासिल किया. डु प्रीज ने 63 गेंदों की अपनी नाबाद पारी में 2 चौकों की बदौलत 52 रन बनाए और टीम को जीत दिलाकर नाबाद लौटीं. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था.

CRICKET-WC-2022-WOMEN-RSA-IND
डु प्रीज ने अपने करियर में 154 वनडे और 1 टेस्ट मैच खेला. (AFP)

इस अनुभवी खिलाड़ी ने कहा, ‘मुझे लगता है कि दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट बहुत अच्छी स्थिति में है. अगली पीढ़ी को इस खूबसूरत खेल को आगे बढ़ाने का मौका देने के लिए खेल से दूर जाने का मेरे लिए यह सही समय है.’

डु प्रीज ने साल 2007 में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था. उन्होंने अब तक 154 वनडे मैच खेले जिसमें 46 में से टीम की कप्तानी संभाली. वह इस फॉर्मेट में दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी भी हैं. उन्होंने 32.98 की औसत से 3760 रन बनाए जिसमें 2 शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 116 रन है जो साल 2016 में आयरलैंड के खिलाफ बनाया था. वह अभी तक एकमात्र टेस्ट मैच 2014 में भारत के खिलाफ खेली थीं, जिसमें उन्होंने 102 रन बनाए. यह दक्षिण अफ्रीका महिला टीम का आखिरी टेस्ट मैच था.

Tags: Cricket news, India vs South Africa, South africa, Womens World Cup 2022



image Source

Enable Notifications OK No thanks