Saturday Superstar: भारी आवाज की वजह से Ashwini Kalsekar को मिला था पहला शो, 28 साल में ऐसे जमाई है इंडस्‍ट्री में धाक


टीवी और फिल्मों में अपने हुनर का सिक्का चमका रहीं अश्विनी कालसेकर (Ashwini Kalsekar) ‘भूल भुलैया 2’ (Bhool Bhulaiyaa 2) में भी धमाल मचा रही हैं। इस मूवी में इन्होंने संजय मिश्रा (Sanjay Mishra) और राजपाल यादव (Rajpal Yadav) के साथ जो दर्शकों को गुदगुदाया है। वह कमाल का है। इसमें भले वह पंडिताइन का किरदार निभा रही हैं। लेकिन लीड रोल को कांटे की टक्कर दे रही हैं। हालांकि यह पहली बार नहीं हैं। उनकी आवाज और पर्सनालिटी हर फिल्मों और शोज में दमदार ही नजर आती है, जिसका हर कोई कायल है। उनके पति मुरली शर्मा (Murali Sharma) भी इंडस्ट्री के नामी ऐक्टर हैं। दोनों ने साथ में कई फिल्में भी की हैं। आज सैटर्डे सुपरस्टार (Saturday Superstar) में हम उनके बारे में आपको बताएंगे कि उनका शुरु से लेकर अब तक का करियर कैसा रहा और उन्होंने कैसे लोगों को सपोर्टिंग रोल (Supporting Role) कर- करके सभी को चटनी चटाई है।

अश्विनी कालसेकर का जन्म 22 जनवरी 1970 मुंबई में हुआ था। उनके पिता अनिल कालसेकर बैंक में कर्मचारी थे। ऐक्ट्रेस 1991 में मुंबई से BA में ग्रैजुएशन किया। पढ़ाई पूरी करने के बाद इन्होंने 1991-94 तक थिएटर किया। यहां उन्होंने नीना गुप्ता के अंडर ट्रेनिंग ली। इसके अलावा उन्हें फेमस थिएटर एक्टिंग कोच मुजामिल वकील ने भी ट्रेन्ड किया था। 1994 तक ट्रेनिंग लेने के बाद यह एयरलाइन में एक केबिन क्रू की मेंबर बन गईं। इसी दौरान इन्हें पहला सीरियल ऑफर हुआ था। 2015 में दिए एक इंटरव्यू में अश्विनी ने बताया था, “मेरी आवाज थोड़ी भारी है। नॉर्मल औरतों की तरह नहीं है। मैं जब केबिन क्रू में थी। तब शुक्रवरा को मेरा वीकली ऑफ होता था। एक ऑडिशन चल रहा था। मैं अपने एक दोस्त के साथ उसमें गई थी। वहां कबीर भाटिया नाम के एक लड़के ने मुझसे कहा था कि क्या आप एक्टिंग करेंगी? और इस तरह मुझे मेरा पहला शो ‘शांति’ (Shanti) मिला।”


अश्विनी कालसेकर ने जब शो के लिए छोड़ी नौकरी
इस शो में मंदिरा बेदी लीड रोल में थीं और अश्विनी सपोर्टिंग रोल में। हालांकि इस शो के दौरान वह अपनी नौकरी भी कर रही थीं। वह हर शुक्रवार शूट पर आती और अपना काम पूरा करने के बाद वापस चली जातीं। हालांकि बाद में उन्होंने वह नौकरी छोड़ दी और शो में पूरा जी-जान लगाकर जुट गईं। इसके बाद अश्विनी ने CID में कॉप्स की भूमिका भी निभाई। लोगों ने उन्हें यहां भी खूब पसंद किया था। फिर जो असल पहचान मिली, वह था एकता कपूर का डेली सोप ‘कसम’, जिसमें इन्होंने वैम्प जिज्ञासा की भूमिका निभाई थी। इसमें इनका लुक भी काफी खतरनाक था। बड़ी बिंदी, बड़ी नोज पिन, लाउड मेकअर, सिंदूर भरी लंबी मांग, हैवी जूलरी, डार्क कलर की हैवी साड़ी, गाढ़ा मोटा काजल में सजीं अश्विनी का ये स्टाइल उस वक्त खूब फॉलो किया गया था।


एकता कपूर के शो से मिली अश्विनी कालसेकर को पॉप्युलैरिटी
अपने इस लुक को लेकर अश्विनी ने एक इंटरव्यू में बताया था, “जब मुझे जिज्ञासा का कैरेक्टर ऑफर हुआ था तब मैं ‘के स्ट्रील पापी हिल्स’ सीरियल में काम कर रही थी। मैं नए रोल के लिए अलग तरह का लुक चाहती थी। असल जिंदगी में भी बड़ी बिंदिया लगाती हूं। ‘खुदा गवाह’ में श्रीदेवी ने जिस तरह की नोज पिन पहनी थी, वह मुझे बहुत पसंद आई थी। मैंने भी वही पहनना शुरू कर दिया था।’


इन टीवी शोज से अश्विनी कालसेकर ने कमाया नाम
अश्विनी कालसेकर ने इनके अलावा, ‘एक और महाभारत’ में द्रौपदी, ‘मिस्टर गायब’ में निशा (लीड रोल), ‘सिद्धांत’ में एसीपी नेत्रा मेनन, ‘जीते हैं जिसके लिए’ में अधीरा, ‘विरुद्ध’ में देवयानी, ‘परिवार’ में मनोरमा, ‘झांसी की रानी’ में हीरा बाई, ‘गंगा की दहलीज’ में महामाई, ‘अफसर बिटिया’ में सिक्का ठकुराइन, ‘जोधा अकर’ में महामंगा, ‘इतना करो न मुझे प्यार’ में पूनम खन्ना, ‘कवच काली शक्तियों’ का में सौदामिनी और ‘पार्टनर्स ट्रबल हो गई डबल’ में नीना नादकर्णी में बतौर सपोर्टिंग रोल करके दर्शकों के दिलों में अपनी पहचान बनाई।


इन फिल्मों-वेब सीरीज में आ चुकी हैं अश्विनी कालसेकर नजर
अश्विनी ने फिल्मों और वेब सीरीज में भी काम किया है। इसमें ‘द हीरो: लव स्टोरी ऑफ अ स्पाई’, ‘खाकी’, ‘मुसाफिर’, ‘किसना’, ‘आशिक बनाया आपने’, ‘अपहरण’, ‘अनकही’, ‘स्पीड’, ‘जॉनी गद्दार’, ‘गोलमाल रिटर्न्स’, ‘फूंक’, ‘मेरे ख्वॉबों में जो आए’, ‘ऑल द बेस्ट: फन बिगेंस’, ‘फूंक 2’, ‘रक्त चरित्र’, ‘गोलमाल 3’, ‘बद्रीनाथ’, ‘सिंघम रिटर्नस’, ‘पोस्टर बॉयज’, ‘रहस्य’, ‘गोलमाल अगेन’, ‘अंधाधुंध’, ‘सिम्बा’, ‘लक्ष्मी’, ‘कोई जाने ना’, ‘भूल भुलैया 2’ जैसी तमाम फिल्में और ‘बू सबकी फटेगी’, ‘हुतात्मा’, ‘द चार्जशीट: इनोसेंट और गिल्टी’, ‘रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस’ वेब सीरीज में काम किया है। सभी में भले इन्होंने लीड रोल नहीं किया लेकिन मजमा पूरा इनके अभिनय ने ही लूटा है।


अश्विनी कालसेकर खुद को टीवी का मानती हैं
अश्विनी ने भले टीवी के बाद फिल्में भी कर लीं हैं। लेकिन आज भी वह खुद को टीवी इंडस्ट्री की ही मानती हैं। उनका कहना है, ‘मैं टीवी इंडस्ट्री से हूं। क्योंकि यहां अब मैंने वो मुकाम हासिल किया है कि आज मुझे काम मांगने की जरूरत नहीं होती है। और फिल्मों में मैंने जितना भी काम किया है वह उन्हीं के साथ किया है जो मेरे दोस्त हैं। मेरा न तो कोई मैनेजर है और न कोई मेरी पीआर एजेंसी है। मुझे न तो किसी ने अप्रोच किया और न मैं मांगने के लिए गई। मेरे पास जो काम आया, वो मेरे वेल विशर्स या वो लोग जो मेरे काम को पसंद करते हैं, उनके जरिए आया है।’ बता दें कि अश्विनी अपने लाइफ में एकता कपूर, श्री राम राघवन, रोहित शेट्टी और रामगोपाल वर्मा का भी वह अपनी लाइफ में बड़ा योगदान मानती हैं।



image Source

Enable Notifications OK No thanks