साउथ अफ्रीका के वर्ल्ड कप में डायरेक्ट एंट्री की राह मुश्किल, टी20 लीग के कारण लगा झटका


नई दिल्ली. दक्षिण अफ्रीका ने जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली इंटरनेशनल वनडे सीरीज को रद्द कर दिया है. बोर्ड ने बुधवार को इसकी पुष्टि की. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट ने कहा कि होबार्ट, सिडनी और पर्थ में 12, 14 और 17 जनवरी को होने वाले मैचों को रद्द कर दिया गया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी निक हॉकले ने कहा कि यह निराशाजनक है कि क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका जनवरी में वनडे सीरीज नहीं खेल पाएगा. यह पूरी सीरीज आईसीसी सुपर लीग का हिस्सा थी, जिससे 2023 वर्ल्ड कप के लिए टीमें सीधे क्वालिफाई करेंगी. साउथ अफ्रीका ने घरेलू टी20 लीग के कारण तारीख में बदलाव की बात कही थी, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड ने इस पर असमर्थता जता दी. अब साउथ अफ्रीका के सीधे वर्ल्ड कप में क्वालिफाई करने को लेकर संशय है.

दक्षिण अफ्रीका की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिसंबर और जनवरी में 3 टेस्ट मैचों की सीरीज तय शेड्यूल के अनुसार खेलेगी. ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड के कई अन्य कार्यक्रम में भी बदलाव किया है. 7 अक्टूबर को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 मैच गोल्ड कोस्ट से ब्रिस्बेन जबकि इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैच को ब्रिस्बेन से पर्थ में स्थानांतरित कर दिया है. वहीं 26 जनवरी को पाकिस्तान के खिलाफ हाेने वाला महिला टी20 मैच अब कैनबरा की जगह होबार्ट में खेला जाएगा.

30 अंक कट सकते हैं

वर्ल्ड कप सुपर लीग में हर मैच के 10 अंक होते हैं. साउथ अफ्रीका के वनडे सीरीज नहीं खेलने पर उसके 30 अंक कट सकते हैं. सुपर लीग की बात करें, तो इसमें कुल 13 टीमों को शामिल किया गया है. हर टीम को 24 मुकाबले खेलने हैं. मेजबान भारत सहित टाॅप-8 टीमों को डायरेक्ट एंट्री मिलेगी. जबकि अन्य 5 टीमों क्वालिफायर खेलना है. 2023 का वनडे वर्ल्ड कप भारत में होना है.

IND vs ENG: टीम इंडिया ने 2 गेंद पर 2 विकेट लेकर इंग्लैंड से मैच किया टाई, फिर यहीं होनी है भिड़ंत

इंग्लैंड की टीम टॉप पर

प्वाइंट टेबल की बात करें, तो अभी इंग्लैंड टीम अभी 125 अंक के साथ टॉप पर है. उसने 18 मुकाबले खेले हैं. 12 में जीत मिली है, जबकि 5 में हार. बांग्लादेश के 18 मैच में 120 और अफगानिस्तान के 12 मैच में 100 अंक हैं. अन्य कोई टीम अब तक 100 अंक तक नहीं पहुंच सकी है. टीम इंडिया के 12 मैच में 79 अंक हैं और वह 7वें नंबर पर है. उसे 8 मैच में जीत मिली है, जबकि 4 में हार. साउथ अफ्रीका की बात करें, तो वह अब तक 13 में से सिर्फ 4 ही मैच जीत सकी है. टीम 49 अंक के साथ 11वें नंबर पर है. ऐसे में 3 अन्य मैच के अंक कटने से उसकी राह बेहद मुश्किल हो जाएगी. अंक पर फैसला आईसीसी को करना है.

Tags: Australia, CSA, ICC, South africa

image Source

Enable Notifications OK No thanks