स्टीव स्मिथ ने लाहौर टेस्ट में रचा इतिहास, संगकारा, सचिन और द्रविड़ भी छूट गए पीछे


लाहौर. पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (PAK vs AUS) के बीच लाहौर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन कंगारू बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने इतिहास रच दिया. उन्होंने अपनी 17 रनों की पारी के दौरान वह मुकाम हासिल किया जो दुनिया के कई दिग्गज क्रिकेटर नहीं कर पाए. अब स्टीव स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 8 हजार रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara), सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), गैरी सोबर्स (Garry Sobers) और राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) जैसे नामचीन खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गद्दाफी स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे मुकाबले में स्मिथ चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए. हालांकि पहली पारी में अर्धशतक लगाने वाले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान दूसरी इनिंग्स में बड़ा स्कोर करने में नाकाम रहे. वह 17 रन बनाकर नसीम शाह का शिकार बने. लेकिन अपनी इस संक्षिप्त पारी के दौरान वह इतिहास रचने में सफल रहे. टेस्ट क्रिकेट में स्मिथ सबसे तेज 8000 रन पूरे करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं. उन्होंने यह उपलब्धि अपने टेस्ट करियर की 151वीं पारी में हासिल की. स्मिथ अपने करियर का 85वां मुकाबला खेल रहे हैं.

यह भी पढ़ें:IPL 2022: रवींद्र जडेजा पहली बार करेंगे कप्तानी, आईपीएल में कर चुके हैं 4 टीमों का प्रतिनिधित्व

On This Day:युवराज सिंह ने वर्ल्ड कप 2011 में मचाया धमाल, फीका पड़ गया रिकी पॉन्टिंग का शतक

इन दिग्गजों से निकले आगे

इससे पहले श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज कुमार संगकारा ने अपने टेस्ट करियर के 152वीं पारी में आठ हजार रन पूरे किए थे. उनके नाम यह रिकॉर्ड कई सालों तक रहा. लेकिन अब स्मिथ उनसे आगे निकल गए हैं. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा जिन क्रिकेटरों ने टेस्ट मैच की सबसे कम पारियों में 8 हजार टेस्ट रन बनाए उनमें सचिन तेंदुलकर 154, गैरी सोबर्स 157 और राहुल द्रविड़ की 158 पारियां शामिल हैं.

गजब के फॉर्म में हैं स्मिथ

पाकिस्तान दौरे पर स्टीव स्मिथ शानदार फॉर्म में हैं. वह सीरीज के तीनों टेस्ट मैचों में अर्धशतक लगाने में सफल रहे. रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट में उन्होंने 78 रन बनाए. कराची टेस्ट में उनके बल्ले से 72 रनों की पारी निकली. वहीं, लाहौर में खेले जा रहे तीसरे और आखिर मैच में स्मिथ पहली पारी में 59 और दूसरी इनिंग्स में 17 रन बनाकर आउट हुए.

Tags: Australia, Pakistan vs australia, Steve Smith

image Source

Enable Notifications OK No thanks