आज की बड़ी खबरें: राज्यसभा के लिए चार राज्यों की 16 सीटों पर मतदान, पीएम मोदी गुजरात को देंगे 3050 करोड़ का तोहफा, पढ़ें अहम समाचार


राज्यसभा चुनाव में शेष बचीं चार राज्यों महाराष्ट्र, कर्नाटक, हरियाणा और राजस्थान की 16 सीटों पर आज मतदान होने हैं। अतिरिक्त उम्मीदवारों के मैदान में उतरने से मुकाबला दिलचस्प होगा। राज्यसभा के लिए 15 राज्यों की 57 सीटों में से 41 पर उम्मीदवार पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात दौरे पर रहेंगे। पीएम यहां सात योजनाओं का लोकार्पण, 12 योजनाओं का शिलान्यास और 14 योजनाओं का भूमिपूजन करेंगे। साथ ही देश में कोरोना की रफ्तार फिर से डराने लगी है। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को लापरवाही न बरतने को कहा है। ऐसी ही देश-दुनिया की अहम खबरें पढ़ें एक ही जगह और एक ही क्लिक पर…

राज्यसभा के लिए चार राज्यों की 16 सीटों पर मतदान आज

चार राज्यों की 16 राज्यसभा सीटों के लिए आज वोट डाले जाने हैं। नतीजे देर शाम तक आने की उम्मीद है। जिन राज्यों में मतदान हो रहा है, उनमें महाराष्ट्र, राजस्थान, हरियाणा और कर्नाटक शामिल हैं। महाराष्ट्र की छह, राजस्थान और कर्नाटक की चार-चार और हरियाणा की दो सीट के लिए वोटिंग हो रही है। चुनाव आयोग ने 15 राज्यों की 57 सीटों के लिए चुनाव का एलान किया था। इनमें से 11 राज्यों की 41 सीटों पर उम्मीदवारों का निर्विरोध निर्वाचन तीन जून को ही हो चुका है।  पढ़ें पूरी खबर…

पीएम मोदी आज गुजरात को देंगे 3050 करोड़ का तोहफा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात दौरे पर रहेंगे। पीएम यहां सात योजनाओं का लोकार्पण, 12 योजनाओं का शिलान्यास और 14 योजनाओं का भूमिपूजन करेंगे। इस दौरान पीएम ‘गुजरात गौरव अभियान’ नाम के एक कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे। साथ ही भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष संवर्धन और प्राधिकरण केंद्र (IN-SPACe) के मुख्यालय का उद्घाटन करेंगे।  पढ़ें पूरी खबर…
विश्व के सर्वश्रेष्ठ स्कूल पुरस्कारों की सूची में भारत के पांच स्कूल

ब्रिटेन में पहली बार दिए जा रहे ‘वर्ल्डस बेस्ट स्कूल’ (विश्व के सर्वश्रेष्ठ स्कूल) पुरस्कारों की शीर्ष 10 की सूची में पांच भारतीय स्कूलों को शामिल किया गया है। समाज की प्रगति के क्षेत्र में दिए गए योगदान के लिए ब्रिटेन में ढाई लाख डॉलर के इन पुरस्कारों की घोषणा की गई है। इस सूची में नई दिल्ली के लाजपत नगर-3 के एसडीएमसी प्राथमिक स्कूल को भी शामिल किया गया है।  पढ़ें पूरी खबर…
राष्ट्रपति आज वैष्णो दरबार में लगाएंगे हाजिरी

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज सुबह आठ बजे भवन पहुंचेंगे। इसके बाद वैष्णो देवी माता की पूजा करेंगे। उनके आगमन पर भवन मार्ग सहित पूरे कटड़ा में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। जब राष्ट्रपति माता के दर्शन करने भवन जाएंगे, उस दौरान कुछ समय के लिए यात्रा बंद रहेगी।पढ़ें पूरी खबर… 



Source link

Enable Notifications OK No thanks