आईपीएल में लगातार क्यों हार रही है मुंबई इंडियंस? पूर्व दिग्गज ने बताई वजह


मुंबई. पांच बार आईपीएल का खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस की टीम 15वें सत्र में पहली जीत के लिए तरस रही है. शनिवार को पुणे में खेले गए मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मुंबई को 7 विकेट से हराया. आईपीएल 2022 (IPL 2022) में रोहित शर्मा की टीम की यह लगातार चौथी हार थी. चार मुकाबले हारने के बाद मुंबई इंडियंस पर प्लेऑफ में न पहुंच पाने का खतरा मंडरा रहा है. हालांकि टीम का इतिहास धीमी शुरुआत और बाद में वापसी करने का रहा है. ऐसा ही करिश्मा मुंबई इंडियंस ने 2015 में किया था. हालांकि, पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने मुंबई की वापसी और 2015 के करतब दोहराने की संभावना से इनकार किया है. उन्होंने उन कमजोरियों को उजागर किया जिसके चलते टीम लगातार मैच हार रही है.

मुंबई इंडियंस के इतिहास पर नजर डाली जाए तो अब तक चार बार ऐसा हुआ जब टीम ने लगातार चार मैच हारे हैं. साल 2008, 2014, 2015 और 2022 ये वो वर्ष हैं जब मुंबई ने लगतार चार मैच हारे. इनमें से 2015 एक ऐसा साल था जब मुंबई इंडियंस 10 मैचों से 8 मुकाबले जीतकर प्लेऑफ में पहुंची. जिसके बाद टीम ने खिताब भी अपने नाम किया था. पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान का मानना है कि जसप्रीत बुमराह का साथ देने के लिए मुंबई के पास गेंदबाजी विकल्प की कमी है. इसलिए 2022 में इस तरह की वापसी की संभावना कम है.

यह भी पढ़ें: IPL 2022 में भारतीय गेंदबाजों की धूम, टॉप-6 में ये दिग्गज सबसे आगे, यहां देखें पूरी लिस्ट

IPL 2022: मुंबई इंडियंस की लगातार चौथी हार, कप्तान रोहित शर्मा बोले- मैं ही गलत…

मुंबई के पास गेंदबाज की कमी

स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए इरफान पठान के कहा, ‘ मुंबई इंडियंस को पता है कि इस तरह के हालात से कैसे वापसी करनी है. मुंबई की टीम 2014 और 2015 में यह करिश्मा कर चुकी है. 2015 में उनकी स्थिति समान थी और तब टीम ने वापसी करते हुए खिताब जीता था. लेकिन वह टीम थोड़ी अलग थी. इस साल मुंबई के पास ऐसा कोई गेंदबाज नहीं है जो बुमराह को सपोर्ट कर सके. कप्तान रोहित शर्मा के लिए यह बड़ा सिरदर्द है.’

हालांकि पूर्व क्रिकेटर मुंबई की बैटिंग से काफी प्रभावित हैं. उन्होंने कहा, ‘मुंबई इंडियंस की बैटिंग बेहतरीन दिख रही है. उनके पास तिलक वर्मा हैं जो अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. पिछले दो मैचों में सूर्यकुमार यादव ने प्रभावित किया. जबकि ईशान किशन भी लगातर बढ़िया प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन आपको उम्मीद है कि टूर्नामेंट में आगे बढ़ने के लिए रोहित शर्मा और कायरन पोलार्ड रन बनाएं. लेकिन मुंबई का गेंदबाजी आक्रमण कमजोर दिखाई देता है.’

Tags: IPL, IPL 2022, Irfan pathan, Mumbai indians, Rohit sharma

image Source

Enable Notifications OK No thanks