जॉनी डेप की खत्‍म नहीं हुई हैं मुश्‍क‍िलें, एंबर हर्ड कर रही हैं दोबारा कोर्ट में घसीटने की तैयारी


1 जून को जॉनी डेप (Johnny Depp) ने अपनी एक्स वाइफ एंबर हर्ड (Amber Heard) से हाई-प्रोफाइल मानहानि का केस जीता। एक रिपोर्ट के मुताबिक, अंबर इस फैसले के खिलाफ (Johnny Depp Amber Heard Defamation Case) अपील करने की योजना बना रही हैं। जूरी ने अपना फैसला जॉनी डेप के फेवर में लिया था। वर्जीनिया के फेयरफैक्स में जूरी ने पिछले शुक्रवार को इस मामले पर बातचीत शुरू की। जॉनी ने 2018 में द वाशिंगटन पोस्ट के लिए एक ऑप-एड लिखने के बाद एम्बर पर 116 करोड़ का केस दर्ज किया। एम्बर ने जॉनी को 232 करोड़ (Amber Heard And Johnny Depp Lawyer Fees) के लिए काउंटर किया, जिसमें उन्होंने दावा किया कि उन्होंने अपनी 15 महीने की शादी के दौरान घरेलू हिंसा को सहन किया है।

दोबारा केस फाइल करेंगी एंबर
जूरी ने जॉनी डेप को हर्जाने में 113 करोड़ (Johnny Depp Money) का इनाम दिया है। एम्बर हर्ड ने टैब्लॉयड्स में आर्टिकल को लेकर जॉनी डेप के खिलाफ अपने मानहानि के मामले में भी जीत हासिल की है। इसमें जॉनी डेप के वकील ने घरेलू हिंसा के उनके दावों को धोखा देना बताया था। जूरी ने एम्बर हर्ड को हर्जाने में करीब 15. 5 करोड़ दिया है। अब ‘एंटरटेनमेंट वीकली’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एंबर मानहानि मामले में फैसले के खिलाफ अपील करने की योजना बना रही हैं।

मुझे नई जिंदगी मिली है- Johnny Depp मानहानि केस जीतने के बाद हुए इमोशनल, जानिए फैसले की 5 बड़ी बातें
औरतों की वही दशा- एंबर हर्ड
एंबर को कोर्ट के फैसले पर बिल्कुल भी विश्वास नहीं है। उन्होंने अपने ट्विटर (Amber Heard Twitter) पर एक नोट लिखा, जिसमें लिखा था, ‘आज मुझे जो निराशा महसूस हो रही है, वह शब्दों से परे है। मैं इस बात से दुखी हूं कि सबूतों का पहाड़ मेरे एक्स हसबैंड की पावर और इफेक्ट का सामना करने के लिए काफी नहीं था। मैं और भी निराश हूं कि इस फैसले का दूसरी औरतों के लिए क्या मतलब है। यह एक झटका है। यह उस समय में वापस ले जाता है जब एक औरत बोलती है और उसे शर्मिंदा और अपमानित किया जा सकता है। यह इस विचार पर वापस ले जाता है जब महिलाओं के खिलाफ हिंसा को गंभीरता से लिया जाना चाहिए।’

वजाइना में बोतल, कोकीन की पुड़‍िया- Johnny Depp को ‘राक्षस’ बताने में Amber Heard ने नहीं छोड़ी कोई कसर
शादी के एक साल बाद तलाक की अर्जी
कई सालों तक डेटिंग करने के बाद, जॉनी और एंबर (Johnny Depp Amber Heard Wedding) ने 2015 में लॉस एंजिल्स में अपने घर पर ही शादी की थी। 23 मई 2016 को एंबर ने जॉनी से तलाक के लिए अर्जी दी और ऑस्कर नॉमिनेटेड ऐक्टर के खिलाफ केस दर्ज कर दियाा। उन्होंने आरोप लगाया कि जॉनी ने उनके रिश्ते के दौरान उनका शारीरिक शोषण किया था और कहा कि यह आमतौर पर ड्रग्स या शराब लेने की वजह से हुआ था।

image Source

Enable Notifications OK No thanks