Priyanka Chopra: क्या फिर बनेगी प्रियंका और शाहरुख खान की जोड़ी, मुंबई में शुरू हुई सुगबुगाहट की ये है पूरी कहानी


फिल्म ‘जीरो’ की नाकामी के बाद अगले साल पूरे टशन के साथ बड़े परदे पर तीन बैक टू बैक फिल्मों से वापसी करने जा रहे शाहरुख खान का बर्थडे गर्ल प्रियंका चोपड़ा से लंबा रिश्ता चला है। दोनों की मनोहर कहानियां इस कदर मशहूर हुई थीं कि शाहरुख की पत्नी गौरी खान तक को इसमें दखल देना पड़ा। वैसे तो प्रियंका का नाम कभी नंबर वन हीरो रहे अक्षय कुमार के साथ भी खूब उछला और फिल्म ‘वक्त’ के बाद अक्षय की पत्नी ट्विंकल ने दोनों की फिर किसी फिल्म में जोड़ी नहीं बनने दी, लेकिन प्रियंका को मुंबई शहर से बाहर अपना आशियाना बनाने को जिस मामले ने मजबूर किया, उसकी कहानी भी कुछ अलग ही है।

प्रियंका चोपड़ा इन दिनों इंटरनेशनल स्टार हैं। 18 जुलाई 1982 को जमशेदपुर में जन्मी प्रियंका चोपड़ा 40 की हो गई हैं। निक जोनस से शादी से पहले प्रियंका चोपड़ा के अक्षय कुमार, शाहरुख खान, शाहिद कपूर और हरमन बवेजा आदि कलाकारों संग नजदीकियों के चर्चे हिंदी फिल्म जगत में खूब रहे हैं। इसमें सबसे ज्यादा किस्सा जो लिखा, पढ़ा और सुना गया, वह है प्रियंका चोपड़ा और शाहरुख खान की खूब गहराई दोस्ती का किस्सा। दोनों के दुबई में निकाह कर लेने के किस्से तक मुंबई में लोगों ने खूब चटखारे लेकर एक दूसरे को सुनाए और ये उन दिनों की बात है जब शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान के नाम पर ही शाहरुख का पूरा कारोबार चल रहा था।

शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा की जोड़ी फिल्म ‘चलते चलते’ में बनते रह गई। जब इस फिल्म से शाहरुख ने ऐश्वर्या राय को निकाला था तो प्रियंका की पूरी कोशिश रही कि किसी तरह वह फिल्म में आ जाएं। लेकिन, शाहरुख ने फिल्म में रानी मुखर्जी को लिया। प्रियंका ने कोशिश नहीं छोड़ी और अंततः शाहरुख  खान के साथ फिल्म ‘डॉन’ में काम करने का मौका उन्हें मिल ही गया। दोनों ने ‘डॉन 2’ में भी साथ काम किया। दोनों वर्ल्ड टूर पर भी साथ गए और यहीं से गौरी खान को जो सूचनाएं मिलनी शुरू हुईं, उन्होंने मामले को गंभीर कर दिया।

शाहरुख खान का जो भी कारोबारी साम्राज्य है, उसमें से अधिकतर की लिखा पढ़ी गौरी खान के नाम से ही होती है। यहां तक शाहरुख खान की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज पर भी मालिकाना हक गौरी खान का ज्यादा है। गौरी खान ने बताते हैं कि तभी शाहरुख खान को अल्टीमेटम देकर पूरा कारोबार लेकर अलग हो जाने की बात कही थी। ऐसा न करने के लिए शर्त यही थी कि शाहरुख आगे से कभी प्रियंका के साथ फिल्म नहीं करेंगे। ठीक वैसे ही जैसे ट्विंकल खन्ना ने अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘वक्त’ के बाद फिर किसी फिल्म में नजर नहीं आने देने के लिए कमर कस ली थी।

 

करण जौहर की भी प्रियंका चोपड़ा से पुरानी अदावत रही है। बताते हैं कि प्रियंका चोपड़ा ने ऐन मौके पर उनकी फिल्म ‘काल’ में काम करने से मना कर दिया था और करन जौहर को उस रोल के लिए तब मजबूरी में लारा दत्ता को लेना पड़ा था। फिल्म इंडस्ट्री की चर्चाओं की मानें तो गौरी खान ने जब प्रियंका चोपड़ा के खिलाफ मोर्चा खोला तो करण जौहर उनका साथ देने सबसे आगे रहे। शाहरुख ने इस बात को समझा और फिर ‘माई नेम इज खान’ के बाद कभी धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्म में काम नहीं किया।



Source link

Enable Notifications OK No thanks